12th के बाद करियर आप्शन

0
1481

12th के बाद कई करियर विकल्प (आप्शन) हमारे देश में उपलब्ध हैं लेकिन उनमे से आपको कौनसा चुनना है यह मुख्य होता है, इसके लिए आपको आपकी रूचि को  पहेचना है की आपकी रूचि किस विषय में है, किस काम को करके आपको अच्छा लगता हैं | जब आप एक बार यह जान जायेंगे कि आपको किस विषय में रूचि है तो आपके लिए करियर चुनना आसन हो जायेगा| तो मैं यही कहना चाहूँगा की आप जो भी करियर विकल्प चुने उसके पहले अपना खुद का (इंटरेस्ट) रूचि जरुर पता करें |

12th के बाद करियर विकल्प कौनसा विषय लें :
जब आप 12th पास करके कॉलेज में जाते हैं तो वहां आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है की आगे क्या करना है, सामान्यतः आर्ट के छात्र BA, कॉमर्स के छात्र B.com और, विज्ञान के छात्र B.sc करते हैं किन्तु इसके आलावा भी बहुत से विकल्प है 12वी के बाद| आइये जानते हैं उनके बारे में

12th के बाद क्या करें
इंजीनियरिंग : इंजीनियरिंग एक बहुत अच्छा प्रोफेशन है, इस क्षेत्र में कई छात्र देश विदेश में नाम कमा रहें हैं, इंजिनियर बनने के लिए आपका 12th में भोतिक विज्ञान(Physics), रसायन-शास्त (Chemistry) और गणित (Mathematics) इन तीनों विषयों का होना अनिवार्य हैं | यदि आपके 12वीं में ये विषय हैं तो आप बेशक इस क्षेत्र में आगे बड़ सकते हैं | इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने के लिए JEE Main, JEE Advance, AIEEE, ENAT, NEAT जैसी कई सारी एग्जाम होती है जो आपको इंजीनियरिंग में प्रवेश दिला सकती हैं|

मेडिकल : यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है आपके लिए| कई लोग मेडिकल फील्ड को सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर बनने से जोड़कर देखते हैं जबकि ऐसा नहीं हैं मेडिकल साइंस ने आज बहुत तरक्की कर ली है और जरुरी नहीं आप मेडिकल फील्ड चुने तो आप डॉक्टर ही बनोगे, इस फील्ड में बहुत विकल्प है कई तरह की नौकरियां या व्यवसाय आप मेडिकल की पढाई के बाद कर सकते हैं | इस फील्ड में जाने के लिए आपका 12वीं में भोतिकविज्ञान (Physics), रसायन-शास्त (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) ये तीन विष य होना अनिवार्य हैं | समय समय पर होने वाले प्रवेश परीक्षाओं को पास करके आप इस फील्ड में प्रवेश पा सकते हैं और अपना शानदार करियर बना सकते हैं

चार्टर्ड अकाउंटेंट : अगर आप कॉमर्स फील्ड से हैं तो आपके लिए CA एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेट्री के लिए आप 12वीं बाद CPT देकर CA की पढाई कर सकते हैं | इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से आप CA कर सकते है

बैंकिंग : बैंकिंग में जाने के लिए आपको कोई स्पेशल कोर्स या डिग्री डिप्लोमा करने की जरुरत नहीं होती है आप सिंपल ग्रेजुएशन के बाद बैंक क्लर्क या पीओ बन की एग्जाम दे सकते हैं | IBPS (Institute of banking and personal selection) के द्वारा हर वर्ष लिखित परिक्षा आयोजित की जाती है जिससे सरकारी बैंकों में क्लर्क और पीओ की भर्ती की जाती है

पत्रकारिता : पत्रकारिता में करियर एक बहुत ही शानदार करियर है | अगर आपमें लेखन क्षमता, एडिटिंग, फोटोग्राफी जैसी क्वालिटी है तो आपको पत्रकारिता में करियर बनाने के बारे में विचार करना चाहिए | इस क्षेत्र में पैसे के साथ साथ आपकी समाज में एक अलग छबी बनती हैं और आपका रुतबा भी बड़ता हैं

एजुकेशन : यदि आपकी रूचि एक शिक्षक बनने में है तो इसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद B.ed (Bachelor of Education) करना होगा B.ed. करके आप स्कूल में टीचर करके की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके आलावा यदि आप कॉलेज में प्रोफेसर बनने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET, SET देना होगी इसके बारे में मैं जल्द आपको बताउंग आप अभी School में टीचर कैसे बने जानने के लिए यह पोस्ट पड़ें

प्रोफेशनल कोर्स : आप 12th के बाद BCA , BBA, BJ जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते है जो आसानी से आची जॉब दिलवाने में मददगार हो सकते है | ये प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आप उच्च शिक्षा जैसे MBA, MCA आदि कर सकते हैं और अच्छी जॉब पा सकते हैं

कंप्यूटर हार्डवेयर एंव नेटवर्किंग : कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है 12th के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग में आप सीखेंगे की कंप्यूटर को कैसे रिपेयर किया जाता है, कंप्यूटर के पार्ट्स के बारें में और साथ ही साथ आप सीखेंगे की नेटवर्किंग क्या होता है |