दाबते इस्लामी के इज्तिमा में दिया गया भाई चारे का पैगाम, उमडी अकीदतमंदों की भीड़।

0
603

IMG 20170405 200421
न्यूरिया :-दावते इस्लामी की जानिब से शुंन्तो भरा इज्तिमा जश्ने ख्वाजा गरीब नमाज के उर्स मुबारक मौके पर आजोजित किया गया जिसमें दूर दराज के मुबग्गलिनो ने भाग लिया इज्तिमा का समापन सामूहिक दुआ के बाद सलातो सलाम से कर दिया गया।
इज्तिमा (धार्मिक समागम) कस्बा न्यूरिया में मंगलबार की रात बाद नमाज ईशा नूरी मस्जित के पास मैदान में शुरू हुआ, इज्तिमा की सदारत हाफिज कारी अकील अहंमद अत्तारी ने की जिसमें मुरादाबाद से उसमान अत्तारी दलेलगंज से सैय्यद नाजिम अत्तारी, शाहजहांपुर से रिजबान अत्तारी बरेली शरीफ से जाफर अत्तारी, टनकपुर से गुलाम गौस अत्तारी सहित एक दर्जन मुबग्गलिनो ने भाग लिया।दाबते इस्लामी के इस इस्तिजमा में मुबग्गलिनो की तकरीर सुनने केे लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में दाबते इस्लामी के दिबाने पहुचे और मुबगल्लिन की बातों को बागौर सुना।इज्तिमा की सुरुआत में नातेपक पड़ी गई उसके बाद ख्वाजा गरीब नमाज की जिंदगी पर रौशनी डाली गई इस बीच मुरादाबाद से आये उस्मान अत्तारी ने पंडाल में बैठे दावते इस्लामी के दीवानों को मानवता की तालीम देते हुए कहा आप अपने आप में सुधार लाएं, समाज में खुद बा खुद सुधार आयेगा उसके बाद गलत काम नहीं होंगे।यदि हम सही होंगे, तो पूरा समाज सही होगा।दुनिया में इंसानियत से बढ़कर कुछ भी नहीं है।इंसानियत ही देश में अमन-चैन कायम कर सकती है अगर लोगों में इंसानियत एवं मानवता की भावना आ जाए तो समाज में किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।

IMG 20170405 200450

उसमान अत्तारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा हम ऐसा कोई भी काम नहीं करें, जिससे दूसरों को तकलीफ हो। दावते इस्लामी का यह इज्तिमा तीन घण्टे से अधिक समय तक चलने के बाद रात 12 बजे सलातो सलाम के साथ समापन कर दिया गया दुआओ में देश और कौम की सलामती और तरक्की की दुआ मांगी गई दुआ मुरादाबाद से आये उस्मान अत्तारी ने पड़ी।इस दौरान इज्तिमा को सफल बनाने के लिये कारी हाफिज अकील अत्तारी, कारी फहीम अत्तारी, सहजाद अत्तारी, एजाज अत्तारी, आदिल अत्तारी, जशीम अत्तारी, इसहाक खान अत्तारी, मो अय्यूब गजाली,इरफ़ान खान अत्तारी सहित दो दर्जन से अधिक दाबते इस्लामी के सदस्य मौजूद रहे।