न्यूरिया में रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई।

0
634
Holi 4
कस्बा न्यूरिया के मुख्य चौराहे पर होली जुलूस

न्यूरिया;- रंग, उमंग और उल्लास का त्योहार होली पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे को रंग से भिंगोया और अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कस्बा न्यूरिया में होली के पर्व का खुमार सड़कों पर पूरी तरह देखने को मिला। लोगों ने लोकप्रिय गीतों और ढोल की थाप पर नृत्य किया। वहीं होली जुलूस के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल भी देखी गई जहां होली जुलूस में मुस्लिम भाइयो ने साथ चलकर हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दिया।सुरक्षा की दृष्टि से इंस्पेक्टर न्यूरिया खीम सिंह जलाल, कस्बा इंचार्ज उत्तम कुमार पुलिस फोर्स के साथ होली जुलूस के साथ में रहे।होली जुलूस सुबह 10 बजे मोहल्ला ठाकुरद्वारा से सुरु होकर मोहल्ला खेडा होते हुए मोहल्ला मोहम्मद यार खां पहुचा उसके बाद होली जुलूस खववापुर नई बस्ती पहुचा यहाँ से बापस होकर मोहल्ला ठाकुरद्वारा में होली जुलूस का समापन हुआ। जुलूस सम्पन्न होने के बाद जुलूस में शामिल लोगो ने नहा धोकर एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।होली जुलूस के दौरान डॉ हरीश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, हरद्वारी लाल, रॉबिन गुप्ता, बंटी, रजत गुप्ता, मुनीष राठौर, मनोज कुमार, अशोक गुप्ता,बजरंग सहाय अग्रवाल, धीरू अग्रवाल, पवन राठौर, रिजवान खां, सरफुद्दीन नूरी, शकील अहमद, अब्दुल सत्तार, सज्जाद हुसैन समेत दर्जनों लोग साथ मे रहे।
अगले दिन थाने में जमकर पुलिस ने खेली होली।
थाना न्यूरिया में तैनात पुलिस कर्मियों ने बुधवार को रंगों के त्योहार को बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया पुलिस कर्मियों ने जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल ने घाना क्षेत्र की जनता के साथ सभी पुलिस कर्मियों को होली की बधाई दी साथ ही होली पर्व बेहतर तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की सरहाना की।

Holi 1