अकीदत के साथ पड़ी गई न्यूरिया ईदगाह में ईद की नमाज, दुआ में उठे एक साथ हजारो हाथ।

0
1014

Image 210पीलीभीत/न्यूरिया:- ईद-उल फितऱ की नमाज न्यूरिया ईदगाह मैदान में शनिबार की सुबह पौने दस बजे पूरी अकीदत के साथ पढ़ी गई।नमाज मदरसा दारुलूम गौसिया के मुफ़्ती मौलाना मंजूर आलम की सरपरस्ती में जामा मस्जिद के इमाम कारी जलीस अहमद ने अदा कराई।सुबह साढ़े आठ बजे से ही नमाजियों का रेला ईदगाह की ओर आता दिखाई देने लगा।साढे नौ बजते-बजते ईदगाह का अंदरूनी हिस्सा खचाखच भर गया।देर से पहुंचे लोग ईदगाह की सीढ़ी से लेकर बाहर सड़क पर चादर व जानमाज बिछाकर नमाज पढ़ते नजर आए।कारी जलीस अहमद ने नमाज के बाद मुल्क एवं कस्बे की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ कराई।दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज से पहले मौलाना मो जफर, मौलाना शहबान ने रसूल अल्लाह सल्ललाहु अलैहे वसल्लम की जिंदगी के बारे में बताया।लोगों को उनकी सुन्नतों पर अमल करने की ताकीद की गई।इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री हाजी रियाज अहमद ने हर साल की तरह ईद की नमाज न्यूरिया ईदगाह मैदान में पड़ी। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन पति अब्दुल फय्युम, अब्दुल सत्तार, तालिब हुसैन, रहीस अहमद,मो यूसुफ, मुजफ्फर, हुसैन, मो आसिफ, मौलाना नफीस अहमद, एसआई शकील अहमद, माजिद अली, मो राशिद, मुख्तियार हुसैन, शाहिद हुसैन, अकबर हुसैन, इंकलाब अहमद समेत हजारो की संख्या में मौजूद नमाजियों ने एक साथ ईदुल-फितर की नमाज अदा की।ईद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेस कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह के पास चौकसी बरतते दिखाई दिए इस बीच तहसीलदार सदर बिजय प्रकाश त्रिवेदी भी राजस्व कर्मियों के साथ मौजूद रहे।