तलाब की भूमि पर बनी अबैद बुनियाद पर चला प्रसासन का हथौड़ा, हटाये गये पिलर।

IMG 20170520 175359
न्यूरिया:-तलाव की जमीन पर अबैध निर्माण कर बनाई गई बुनियाद को राजस्ब कर्मी की टीम ने उपजिलाधिकारी जेपी चौहान के निर्देश पर हटबा दिया टीम ने बुनियाद पर खड़े सातो पिलरों को भी तोड़ दिया।

कस्बा न्यूरिया के खब्बापुर रेलबे क्रासिंग के निकट तलाब की जमीन पर हो रहे अबैध निर्माण को राजस्व कर्मीयो की टीम ने मौके पर पहुचकर तुड़बा दिया राजस्ब कर्मीयो ने यह कार्यबाही तहसील समाधान दिबस में आई शिकायत के बाद की राजस्व कर्मीयो की टीम ने दो दिन पहले जमीन की पैमाईंस कर कब्जेदार से कब्जा हटा लेने को कहा था लेकिन कब्जेदार के कब्जा ना हटाने पर राजस्ब कर्मीयो की टीम शनिबार दोपहर बाद सायं साढे 4 बजे मौके पर पहुचकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जबकि जमीन पर निर्माण करा रहे कब्जेदार मोहल्ला खब्बापुर निबासी नूर अहमद ने बताया उसने ढाई साल पहले 30/60 बर्ग फिट जमीन मकान बनाने के उद्देश्य से ढाई लाख रुपये में खरीदी थी जो जांच में तलाब की जमीन निकली कब्जेदार ने बताया धमने यह जमीन घर से बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर रुपये जमा करके ली गई थी सम्बंधित लेखपाल केके देबल ने बताया जिस जमीन पर अबैध निर्माण हो रहा था बह जमीन खेत संख्या 834 की आराजी में आता है जिसकी पिछले दिनों तहसील समाधान में शिकायत मिली थी उसके बाद यह कार्यबाही की गई है।