गर्मी का सितम पुरे शवाब पर, बिजली ने भी फेरी आँख।

0
380
File photo

गर्मी का सितम पुरे शवाब पर, बिजली ने भी फेरी आँख।

k3 1462300050 835x547
File photo,न्यूरिया:-लगातार पड रही भीषण गर्मी से हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है तापमान बढ़ने से आसमान आग उगल रहा है जिसके चलते आमजन का जीना मुहाल हो गया है तो दूसरी तरफ बिजली ने भी आँखे फेर ली है पिछले तीन चार दिन से बिजली की सप्लाई कस्बे को ना के बराबर मिल पा रही है अगर सप्लाई मिल भी रही है तो लो बोल्टेज के चलते घरो में लगे बिजली के पंखे हिल भी नही पा रहे है ऊपर से कस्बे की बिधुत लाइनों पर पड़े जर्जर तारो के बार बार टूटने से बिजली की कई बार ट्रिपिंग होती है जो बड़ी समस्या बनी हुई है जिसके चलते बिधुत उपभोक्ताओं को गर्मी के सितम से जूझना पड़ रहा है हर कोई आसमान से उगल रही आग से बचने के लिए घरो से बाहर निकलकर पेंड़ो की छाव को तलास रहा है तो युबा नहर के पानी में दिन दिन भर डुबकी लगाकर गर्मी से राहत महसूस कर रहे है जून माह में लगातार पड रही भीषण गर्मी ने हर एक को बेहाल कर दिया है गर्मी का सितम दिन वा दिन बढ़ता जा रहा है नगरवासियो की माने तो जून माह में पड़ने बाली गर्मी पुरे शबाब पर है गर्मी के चलते घरो में रहने बाली महिलाओ और बच्चों को सबसे अधिक गर्मी से जूझना पड़ रहा है जिसके सम्बन्ध में नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम के पति पूर्ब चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने पीलीभीत पहुच कस्बे की बिधुत ब्यबस्था के सुधार के सम्बन्ध में बिधुत अधिशासी अभियंता से बातचीत की थी बातचीत के दौरान बिधुत अधिशासी अभियंता ने जल्द बिधुत ब्यबस्था के सुधार का आश्वासन दिया था।