यूपी बोर्ड 2017:केके मैमोरियल इंटर कालेज का रिजल्ट 98,8 प्रतिसत रहा।

0
1071

IMG 20170610 145548
पीलीभीत/न्यूरिया:-यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर मिडियट का परीक्षाफल शुक्रबार घोषित हो गया कस्बा न्यूरिया स्थित केके मैमोरियल इंटर कालेज का रिजल्ट गत बर्ष की तुलना में बेहतर रहा इस बार कालेज का रिजल्ट 98,8 प्रतिसत रहा

शुक्रबार दोपहर में आये रिजल्ट में इस वार हाई स्कूल में लड़कियों ने लड़को को पछाड़ते हुए बाजी मारी तो इण्टर में लड़के लड़कियों से आगे रहे।हाई स्कूल में हुमा वी 81% अंक पाकर स्कूल में पहले स्थान पर रही 77 प्रतिसत अंक पाकर बुशरा वी दूसरे नम्बर पर और इतने ही नम्बर पाकर रिफा बी तीसरे नम्बर पर रही जबकि इण्टर में मो0 सद्दाम 68% प्रतिसत अंक पाकर स्कूल में पहला स्थान प्राफ्त किया दूसरे नम्बर पर इतने ही अंक पाकर मो0 मोहनिस दूसरे स्थान पर रहे जबकि मो0 असद 65% प्रतिसत अंक पाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राफ्त किया रिजल्ट आने के बाद बच्चो की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा बच्चो ने एक दूसरे को पास होने की बधाई दी तो उधर स्कूल प्रबन्धक बकार अहंमद ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण होंने पर सुभकामनाएँ दी साथ उनके उज्जबल भविष्य की कामना की।
👉हाई स्कूल में पहले तीन स्थान पर कालेज में यह रहे।
1▶हुमा बी 81 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 141903
2▶शिफा बी 77 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 142121
3▶बुशरा 77 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 142259
👉इंटर मिडियट में पहले तीन स्थान पर कालेज में यह रहे।
1▶सद्दाम 68 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 142725
2▶मोनिस 68 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 143537
3▶मो अशद 65 प्रतिसत अंक
IMG 20170610 143708