रोटी बैंक का सपना, भूखा ना सोये कोई अपना, लिया संकल्प।

0
389

IMG 20170617 164056
सहारनपुर▶ रोटी बैंक का सपना भूखा ना सोए कोई अपना नारे के साथ समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों ने पहल करते हुए आगे आने का काम किया और जन साधारण से भी सहयोग की भी अपेक्षा की गई।

वरिष्ठ समाजसेवी मनीष अरोड़ा ने पैरामाउंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आज की सुविधा संपन्न परिवेश में जहां हम आर्थिक तरक्की की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते चले जा रहे हैं जिस कारण हमारे रहन-सहन,खान-पान में अधिक स्थिरता आ रही है, तो दूसरी तरफ हमारे समाज में एक पहलू यह भी है, जिसे हम भाग दौड़ भरी जिंदगी में नजर अंदाज कर देते हैं।अगर गौर किया जाए तो हम देखते हैं कि हमारे ही आस पास बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीब होने के साथ ही विभिन्न बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण कार्य करने में अपने को असमर्थ पाते हैं और कोई मददगार ना मिलने की वजह से भूखे पेट या आधे पेट ही सो जाते हैं।ऐसे ही गरीब असहाय लोगो तक दो बक्त की रोटी पहुचाने का संकल्प सहारनपुर के कुछ युवकों द्वारा लिया गया है।जिसके अंतर्गत सहारनपुर रोटी बैंक की स्थापना की गई है जिसमें आमजन दो रोटी दान कर सहयोग कर सकते सहयोग कर सकते हैं रोटी बैंक आप सब से जमा की गई दो दो रोटियों को एकत्र करके इन्ही असहाय और गरीब लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का संकल्प लेती है।अतः आपसे प्रार्थना है कि आप सब इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता करके किसी भूखे व्यक्ति की आत्मा को तृप्त करने मैं हमारा सहयोग करें। पत्रकार वार्ता में संस्थापक विक्रम पांडे ,जिला प्रमुख कोऑर्डिनेटर सीमा कर्णवाल, ऑल इंडिया एडवाइजरी बोर्ड के सरदार रविंदर सिंह, प्रमुख सलाहकार प्रदीप डोडा ,वाइस कोऑर्डिनेटर शक्ति सिंह राणा, मीडिया कोर्डिनेटर विशाल बडेरा, रूपाली शर्मा ,देश दीपक त्यागी आदि प्रमुख रहे 🔚रिपोर्ट परवीन सैनी