शव बिश्राम स्थल की जमीन का बिबाद पहुचा डीएम के दरबार, एडीएम करेंगे जाँच।

0
302

IMG 20170503 210546
पीलीभीत:-न्यूरिया कालोंनी रेलबे फाटक के पास पड़ी शब बिश्राम स्थल (सस्ताने) की जमीन का बिबाद डीएम के दरबार पहुच गया है डीएम ने हिन्दू धर्मालम्बी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जाँच एडीएम को सौप दी है।

हिन्दू धर्मालम्बियो ने बुधबार सुबह 11 बजे जिला अधिकारी शीतल बर्मा को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमे बर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया उनके पूर्बजों के जमाने से न्यूरिया कालोंनी रेलबे फाटक के किनारे शव बिश्राम स्थल की जमीन है जिसपर अबैध कब्जा कर नगर पंचायत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जबकि हिन्दू धर्मालंबियों का कहना था मृत ब्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिये समशान घाट तक ले जाते समय इस जगह पर रूककर हिन्दू रितिबाज के मुताबिक अंतिम संस्कार करने से पहले के रीती रिबाज किये जाते है उनके मुताबिक यह स्थान जब से गांव बसा है तब से लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष बिश्राम स्थल की जमीन खत्म कर सड़क का निर्माण करना चाहते हैं जिसका उन्होंने अनाधिकृत टेंडर पास कर दिया है इस बात को लेकर हिन्दू धर्मालबियों में आक्रोश है।IMG 20170502 151345इससे पहले मंगलबार को हिन्दू धर्मालंबियों ने शब् बिश्राम स्थल की जमीन पर सड़क निर्माण कार्य को न्यूरिया थाने में तहरीर देकर रुकबा दिया था। जिला अधिकारी से मिलने पहुचे हिन्दू धर्मालम्बियो में शामिल राकेश कुमार गुप्ता ने बताया जिला अधिकारी ने शिकायत को सुनने के बाद शिकायती पत्र लेकर जाँच एडीएम को सौप दी है डीएम से मिलने बालो में राकेश कुमार गुप्ता के अलाबा हरद्वारी लाल, राकेश कुमार, डा हरीश कुमार गुप्ता, मुन्ना लाल, इंद्रजीत, आदि सामिल रहे।IMG 20170503 203909