एक मुश्त समाधान योजना के तहत न्यूरिया बिजली घर मे लगे कैम्प में जमा हुए 13 लाख रुपये।

0
847

न्यूरिया:- बकाया बिधुत उपभोक्ताओं ने अगर अभी तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ नही उठाया है तो आज 30 नवंबर को योजना का लाभ उठा सकते हैं जो एक मुश्त समाधान योजना का अंतिम दिन है एक मुश्त समाधान योजना में घरेलू बिधुत उपभोक्ताओं को 100 प्रतिसत सरचार्ज माफी योजना का लाभ मिल रहा है एक मुश्त समाधान योजना 21 अक्टूबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के लिए है जिसको देखते हुए छूट अवधि के दौरान सोमबार को न्यूरिया बिजली घर पर बकाया बिल जमा करने को काफी काफी भीड़ जुटी कैम्प के दौरान 175 बिधुत उपभोक्ताओं से 13 लाख रुपये जमा हुऐ एसडीओ दीपक नेगी व बिधुत अवर अभियंता गौरव सागर ने कैम्प पहुचे बिधुत उपभोक्ताओं के गलत बिलो को सही करवा कर जमा कराया अवर अभियंता गौरव सागर ने बताया एक मुश्त समाधान योजना का 30 नवंबर को आखिरी दिन है जो बिधुत उपभोक्ता अभी तक बिल जमा नही कर पाए है वह बिजली घर पहुचकर बिल जमा कर कार्रवाई से बचें