यूपी में मंत्रियों की लाल बत्ती पर रोक का उमा को ऐतराज।

0
218

IMG 20170320 225029
नई दिल्ली:-उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद सोमवार को सुबह योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की उसके बाद दोपहर में सीएम ने सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक भी की इस बैठक के बाद घोषणा हुई कि राज्य मंत्री लाल बत्ती का उपयोग नहीं करेंगे हालांकि भाजपा की फायर ब्रांड नेता और केंद्र में मंत्री उमा भारती ने इस फैसले को गलत बताया है उन्होंने कहा कहा कि अगर कोई मंत्री अपने ड्यूटी पर जा रहा है तो लाल बत्ती भी होनी चाहिए और ट्रैफिक भी रोका जाना चाहिए अगर इस वजह से हवाई जहाज भी 5-7 मिनट लेट हो तो कोई हर्ज नहीं है मंत्री ने ऐसा करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री के देरी से पहुंचने की वजह से कोई बैठक टली या किसी प्रोजेक्ट को समय रहते मंजूरी नहीं मिली तो करोड़ों का नुकसान हो सकता है इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई मंत्री अपने किसी निजी काम में जा रहा हो या किसी शादी में भाग लेने जा रहा हो तो उस समय उसे ये सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए इस दौरान उमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि इन्होंने ट्रेंड जो सेट किया है वो गलत है इससे पहले पंजाब की कैप्टन सरकार में भी मंत्रियों के लाल बत्ती प्रयोग करने पर रोक लगा दी गई है. पंजाब में बनी कांग्रेस सरकार ने भी VVIP कल्चर पर रोक लगा दी है बैठक में सीएएम योगी आदित्यनाथ ने कई अहम फैसले लेकर अच्छे काम के संकेत दिए है भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल करने के बाद छबि सुधरने के लिये हर सम्भब प्रयास करेगी ताकि 2019 में फिर पुरे बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बन सके।