कक्षा 9 का छात्र निर्मल डूबा नहर में , गांव बालो ने नहर से निकाला शब।

0
433

पीलीभीत:- साथियो संग नहा रहे छात्र की नहर में डूबकर मौत हो गई छात्र के नहर में डुवने की खबर मिलते ही परिजन समेत दर्जनों ग्रामीण घटना स्थल पर पहचे और छात्र को नहर से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।IMG 20170701 175115
थाना न्युरिया क्षेत्र के गांव टाह के रहने बाले मदन लाल का इकलौता बेटा निर्मल उम्र 15 बर्ष स्कूली दोस्तों के साथ अपने गांव से कुछ दूर मेथी के पुल पर नाह रहा था इस दौरान उसका पैर ज्यादा गहराई में चला गया तभी दोस्तों की नजर निर्मल पर पड़ी तो देखा निर्मल गोते खा रहा है यह देख सभी घबरा गए और डूब रहे दोस्त को बचाने का काफी  प्रयास किया लेकिन बह दोस्त को बचा नही सके इस बीच सभी दोस्तों ने काफी चीख पुकार लगाई उसके बाद भी किसी का ध्यान उन पर नही गया तब तक निर्मल पानी की गहराई में समा चूका था।

इस घटना की खबर दोस्तों ने निर्मल के परिजनों को दी खबर मिलते ही परिबार में कोहराम मच गया आनन फानन में गांव के दर्जनों लोगो ने घटना स्थल पर पहुच कर छात्र को नहर से निकाला गांव बालो ने नहर में रस्सी डालकर घेराबंदी कर छात्र के शव को ढूंढ निकाला तब तक छात्र की मौत हो चुकी थी इकलौते बेटे की मौत के गम में माँ बाप का ऱो रोकर बुरा हाल हो गयाIMG 20170701 223635उसके साथ नहा रहे साथी ने बताया करीब सबा 1 बजे नहर में नहाने के लिए घुसे थे इस बीच निर्मल पानी की गहराई में चला गया हम सभी साथी तैरना नही जानते थे फिर भी हमने बहुत कोशिश की हम बचा नही सके राहुल ने बताया निर्मल शहर के बेनहर कॉलेज में कक्षा 9 में पड़ता था और अपने माँ बाप का इकलौता बेटे था बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।