एसडीएम ने न्यूरिया नगर पंचायत के दो वार्डो की मोहल्ला निगरानी समिति के कामकाज की जानी हकीकत।

0
2281
IMG 20200822 WA0000

पीलीभीत:-जनपद पीलीभीत की नगर पंचायत न्यूरिया के दो वार्डो की मोहल्ला निगरानी समिति के कामकाज का स्थलीय मुआयना कर उपजिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने जानी हकीकत।साथ ही निगरानी समिति के लोगो से बातचीत कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अबगत कराया।

उपजिलाधिकारी शनिवार दोपहर बाद मोहल्ला अब्दुल रहीम वार्ड नम्वर 12 में पहुचे और मोहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष सभासद सरफुद्दीन नूरी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के अलाबा समिति में शामिल सदस्यों से बातचीत कर मोहल्ले में कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए समिति के कार्यो के बारे में जाना साथ ही उपजिलाधिकारी ने मोहल्ला निगरानी समिति को उनकी जिम्मेदारी से अबगत कराया।

mohlla simiti

उपजिलाधिकारी ने बताया सरकार द्वारा मोहल्ला निगरानी समिति वार्ड में निगरानी रखने के उद्देश्य से बनाई गई है।

20200822 202549 2

समिति के लोग अपने अपने वार्डो की गली गली में घूम घूम कर लोगो को जागरूक करें लोगो को जागरूक करें आवश्यक हो तभी घर से निकलें घर से निकलते बक्त मास्क अबश्य लगाए साथ ही दो गज की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना बहुत जरूरी है समय समय पर हाथो को अच्छी तरह से धोएं।बुजुर्ग और बच्चों को घरों में ही रहने को कहें।वार्ड में को कोविड के कितने मरीज है इसकी गड़ना अवश्य करें,जरूरी है वार्ड में अगर किसी को खांसी, जुखाम और बुखार होने की जानकारी कर जांच कराने को कहें, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी ही बचाब का उपाय है।उपजिलाधिकारी वार्ड 12 के बाद मोहल्ला खव्वापुर वार्ड 13 की मोहल्ला निगरानी समिति के अध्यक्ष सभासद रईस अहमद के अलाबा समिति के लोगो से मिले और जरूरी दिशा निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी ने बताया हर वार्ड की निगरानी समिति एक एक रजिस्टर अवश्य बना ले अगली बार रजिस्टर देखे जायँगे जाते जाते वार्ड 8 में खाली पड़े प्लाट में गन्दगी का ढेर देख उपजिलाधिकारी बिफर पड़े और नगर पंचायत कर्मियों की फटकार लगाई।

baneer aaa 1