नगर निकाय चुनाब टलने से न्यूरिया में एक और प्रत्याशी ने की दावेदारी पेश,अब दस प्रत्याशी मैदान में।

0
1069

न्यूरिया।नगर निकाय चुनाब की अधिसूचना नवंबर दिसंबर में जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे परंतु आरक्षण प्रक्रिया का पेंच फसने के बाद छह माह तक चुनाब टलता देख न्यूरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक और दावेदार ने दावेदारी पेश कर चुनाब को दिलचस्प वना दिया है।नगर पंचायत न्यूरिया की अध्यक्ष पद के लिए सीट अनारक्षित घोषित होने के बाद नईम खां चुनाब मैदान में कूद पड़े हैं और भाजपा से आवेदन भी कर दिया है अब न्यूरिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या 10 हो गई है।चेयरमैन माजदा वेगम के पति अब्दुल फय्यूम के अलाबा पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद, पूर्व चेयरमैन पुत्र आतिफ मुख्तार के साथ साथ साबिर हसन, जुल्फिकार उर्फ गुड्डू केके, शकील नूरी, शकील अहमद, डॉक्टर शमशुल हसन, निहाल अहमद एडवोकेट चुनाव मैदान में है सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट हुए थे चुनाव प्रक्रिया का आरक्षण की बजह से पेंच फसने के बाद कुछ प्रत्याशियो ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और जनता के बीच जाने से बचने लगे हैं।न्यूरिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनावी समीकरण वर्तमान चेयरमैन के पति अब्दुल फय्यूम, पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद और जुल्फिकार उर्फ गुड्डू केके के बीच दिखाई दे रहा था पर अव नईम ख़ाँ की दावेदारी के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है जहां आतिफ मुख्तार अपने बालिद मरहूम मुख्तार अहमद के नाम और काम व भाजपा से टिकेट मिलने की उम्मीद के सहारे चुनाब मैदान में डटे हुए है तो दूसरी तरफ साबिर हसन भी अपने पक्ष में मतदाताओ को रिझाने के लिए पूरी कोशिश करने में जुटे हुए है अब नईम खां के मैदान में आ जाने के बाद चुनाबी समीकरण बदलने की संभावना बढ़ गई है।