बाघ के हमले में एक और गई जान, ग्रामीणों में फैला आक्रोश, एसडीएम ने सभाला मोर्चा।

0
297

IMG 20171001 202747पीलीभीत/न्यूरिया:- बाघ ने हमला कर एक और ग्रामीण को अपना निबाला बना लिया मृतक ग्रामीण अपने गांव से 2 किमी दूर खरगापुर कालोनी स्थित खेत से लिप्टिस का पेंड काट रहा था इसी दौरान बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया इस हमले में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में दहसत फ़ैल गई देखते देखते मौके पर परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और शब को उठाने से इंकार कर दिया ग्रामीणो के आक्रोश के बीच एसडीएम सदर ने मोर्चा सभाला तब जाकर मामला शांत हुआ उसके बाद परिजन शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए राजी हुए।

IMG 20171001 202640
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोब और माला रेंज के जंगल से कुछ दूर स्थित मरौरी ब्लाक की ग्राम पंचायत न्यूरिया खुर्द निबासी बब्लू सरदार पुत्र बिजय सरदार उम्र 42 बर्ष रबिबार दोपहर 3 बजे घर से 2 किमी दूर खरगापुर कालोनी स्थित निताई मण्डल के खेत में खड़े पेंड को काटने के लिए गया था इसी बीच बाघ ने बब्लू पर हमला कर दिया इस हमले में बब्लू की मौके पर मौत हो गई।मौत की खबर सुन मृतक के परिबार में कोहराम मच गयाIMG 20171001 WA0167देखते देखते मौके पर परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणो की भीड जमा हो गई आनन फानन में घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्बाल ब वन विभागिये कर्मियो को दी गई सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुच गए।IMG 20171001 202050उधर मौके पर जमा भीड़ बाघ के इस तरह हो रहे हमलो से आक्रोशित हो उठे और शब को घटना स्थल से उठाने से मना कर दिया ग्रामीणों के बढ़ते हुए गुस्से को देख थाना प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अबगत कराया गया उसके बाद एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुच कर मोर्चा सभाला और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बाघ के हमले का शिकार हुआ मृतक बब्लू सरदार अपने पीछे पत्नी चन्द्रा ब चार बच्चे छोड़ गया जिनमे तीन बेटी सामिल है।