समाजिक वानिकी प्रभाग ने बॉर्डर पर किया सख्त पहरा, छह ट्रक पकड़कर सवा लाख का बसूला जुर्माना।

0
1016
the-social-forestry-division-vigorously-guarded-the-border-caught-six-trucks-and-charged-a-penalty

पीलीभीत: वयस्विक बीमारी कोरोना के संक्रमण फैलने के बाद लाँकडाउन के चलते लॉक हुई राजस्व वसूली की पूर्ति करने के लिए अब अनलॉक होने के बाद समाजिक वानिकी प्रभाग ने उत्तराखण्ड बार्डर पर पहरा सख्त कर दिया है।

समाजिक वानिकी प्रभाग की टीम अब उत्तराखंड के बॉर्डर पर बिना शुल्क अदा किए निकलने वाले वहानो से जुर्माना बसूल रही है। टीम ने दो दिन में छह ट्रकों को पकड़कर सबा लाख रूपये का जुर्माना बसूल किया है।
उत्तराखण्ड से रेता बजरी लेकर आ रहे दो ट्रकों को जांच के दौरान टीम ने रोक लिया। जांच पड़ताल के दौरान ट्रक चालक किसी प्रकार के अभिलेख ना दिखा सके तो वन बिभाग के वन दरोगा दिग्विजय सिंह ने दोनों ट्रकों को सीज कर पुलिस चौकी ललौरी खेड़ा के प्रभारी बालक राम के सुपुर्द कर दिया। सीमा पार होने के बाद भी कोई शुल्क जमा नही किया गया था।

ट्रकों को बजरी मोरंग भरने के बाद तिरपाल से ढक दिया गया था।इसके अलाबा पूरनपुर व अन्य स्थानों से भी ट्रकों को पकड़ा गया। डीएफओ संजीब कुमार ने बताया दो दिनों में छह ट्रकों को पकड़ा गया और जुर्माना लगाकर सबा लाख रुपये बसूल किए गए हैं।

FB LOGO e1624022417457