न्यूरिया में उतरा था हैलीकॉप्टर फिर भी कांग्रेस नही लगा पाई दोहरा शतक, जनसभा कर इमरान प्रतापगढ़ी ने की थी वोट की अपील।

0
798

न्यूरिया।विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद स्थिति साफ हो गई है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचण्ड वहुत के साथ सत्ता में वापसी कर जनपद पीलीभीत की चारो विधानसभा सीटो पर भाजपा ने दबदबा कायम रखा है, सपा को छोड़कर को कोई अन्य पार्टी मतदाताओ पर असर नही छोड़ पाई।
जनपद पीलीभीत की 128 बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी स्वामी प्रवक्ता नन्द ने 81 हजार से अधिक वोटो से जीत दर्ज कर मंडल में पहला स्थान हासिल किया वरखेड़ा बिधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस ने मतदाताओ को अपने पक्ष में करने के लिए कई जनसभाएं की कांग्रेस पार्टी ने यहां तक न्यूरिया में अपने प्रत्यासी हरप्रीत सिंह चब्बा के प्रचार के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक व मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी की जनसभा कराई थी इमरान प्रतापगढ़ी का हैलीकॉप्टर न्यूरिया खेल मैदान में उतरा था जनसभा व हैलीपैड पर हुजूम देख कांग्रेस प्रत्याशी गदगद नजर आए थे परंतु 10 मार्च को हुई मतगड़ना के बाद स्तिथि साफ हुई तो पता चला कांग्रेस प्रत्यासी हरप्रीत सिंह चव्वा न्यूरिया में दोहरा शतक तक नहीं लगा पाए कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 199 वोट ही मिल पाए जबकि सपा प्रत्यासी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा का न्यूरिया में जादू बरकरार रहा हेमराज वर्मा 8857 वोट पाकर पहले स्थान पर रहे यहां भाजपा के विजयी प्रत्यासी स्वामी प्रवक्तनन्द 1111 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे,न्यूरिया में 15683 मतदाताओ में से 10388 वोट का हुआ था मतदान।
न्यूरिया में हुए मतदान में बसपा व आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी 100 का भी आंकड़ा पार नही कर पाए।बसपा प्रत्यासी मोहन स्वरूप वर्मा को 74 तो आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी व न्यूरिया निवासी आशीष गुप्ता को केवल 76 वोट ही मिल पाए।