न्यूरिया में चेयरमैनपति ने राशन वितरण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया, लगी लम्बी कतारें।

0
347
20200401 080957
20200401 080646 1

न्यूरिया:-बुधवार को कस्बा न्यूरिया में राशन कोटे की दुकानों पर लॉक डाउन के दौरान अप्रेल माह के फहले दिन गल्ला वितरण सुरु हुआ। नगर पंचायत चेयरमैनपति पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्युम ने दुकान -दुकान पहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गल्ला वितरण के दौरान अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार सक्सेना एवं राजस्व कर्मी भी निरीक्षण करने पहुचे। संक्रमित कोरोना वायरस के फैलने के बाद लॉक डाउन के कारण राशन की दुकानों पर राशन वितरण से पहले दुकानों के बाहर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो इस लिए तय दूरी पर गोले बनाए गए थे उपजिलाधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बा न्यूरिया की सभी छह सरकारी गल्ले की दुकानों के वाहर कार्डधारको के खड़े होने के लिए तय दूरी पर गोले बनवा दिए गए थे। बुधवार को सुबह गल्ले की दुकानें खुलते ही काफी लोग राशन लेने के लिए दुकानों पर पहुचने लगे राशन वितरण से पहले कार्डधारकों के हाथ सैनेटाइजर कर धुलबाने के बाद बायोमैट्रिक मशीन पर फ़िंगर लगवाए गए सर्वर डाउन होने के कारण गल्ला वितरण में दिक्कतें आई।

20200401 080406
20200401 080905
20200401 080957