आवादी के बीच पहुंचा वाघ पांच घंटे घिरा रहा, रेस्क्यू कर पकड़ा गया।

0
155

न्यूरिया।पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोव रेंज के इर्द वसे गाँवो मे लगातार हो रहे वाघ के हमलों को लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बन बिभाग की टीम ने गुरुवार को न्यूरिया खुर्द उर्फ़ शिबपुरिया गांव मे आवादी के बीच पहुँचे वाघ को रेस्क्यू कर ट्रंक्यूलाइज करने मे बड़ी सफलता प्राफ्त की।

दो दिन पहले थाना क्षेत्र के संडा गांव मे यूबक को बाघ ने निवाला बना लिया था उसके बाद दो शावको के साथ वाघिन को ग्रामीणों ने संडा निवासी जय राम के खेत मे घेर कर इसकी सूचना बन बिभाग को दी गई थी लेकिन मौके पर पुलिस तो पहुंच गई परन्तु बन बिभाग की टीम ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर नहीं पहुंची थी।अब ज़ब गुरुवार को वाघ आवादी बीच न्यूरिया खुर्द गांव पहुंच गया और उसने साइकिल से चारा ले जा रहे ग्रामीण पर झपट्टा मारा गनीमत रही ग्रामीण वाघ के हमले मे बाल बाल बच गया शोर गुल के वाद वाद वाघ झाड़ियों मे जाकर बैठ गया सूचना मिलने के वाद मौके पर पहुँचे पुलिस और बन कर्मियों की टीम के द्वारा उच्चाधिकारियो को स्थिति से अबगत कराया गया तब जाकर वाघ को ट्रंक्यूलाइज करने की इजाजत मिली।

डीएफओ मनीष सिंह के दिशा निर्देशन मे डाक्टर दक्ष गंगवार ने रेस्क्यू की कमान सभाली और बाघ को ट्रंक्यूलाइज करने मे बड़ी सफलता प्राफ्त कर ली।इस दौरान वाघ को देखने के लिए आस पास के गाँवो से बड़ी संख्या मे ग्रामीण इकट्ठा हुए।वाघ की निगरानी के लिए मणिकांत और सूर्या नामक दो हाथी भी बुलवाये गए थे।इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र कुमार, टाइगर रिजर्व के डीएफओ मनीष सिंह एसड़ीओ अंजनी श्रीवास्तव, महोव रेंजर शहेंद्र यादव, पियूस मोहन श्रीवास्तव, शेर सिंह, डब्लूडब्लूएफ नरेश कुमार, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, सीओ सदर डाक्टर प्रतीक दहिया, न्यूरिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई, एसआई हनुमान यादव, गोपाल सिंह हेड कांस्टेवल सुरेन्द्र पटेल, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह के अलाबा अन्य थानो की अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।