होली खेलकर घर से निकले यूवक का दूसरे दिन खेत मे मिला क्षत विक्षत शब, बाघ के हमले की आशंका.

0
178

न्यूरिया।जनपद पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव सड़ा मे मंगलवार दोपहर वाद एक यूबक का क्षत विक्षत शब मिलने से ह्ड़कंप मच गया। यूबक की घोपड़ी व एक हाथ गेहूं के खेत मे तथा पेंट व मोबाइल कुछ दूर गन्ने के खेत मे मिला। शब मिलने की खवर आस पास के गाँवो मे आग की तरह फ़ैल गई। देखते देखते मौके पर काफ़ी भीड़ जमा हुई। ग्रामीणों ने शब मिलने की सूचना वन बिभाग व थाना न्यूरिया पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित हो रहे ग्रामीणों को शांत किया, इस बीच क्षत विक्षत पड़े मिले शब की पहचान पेंट व मोबाइल को देखकर पास के गांव सेमपुर के राधेश्याम के उन्नीस वर्षीय पुत्र दिलीप के रूप मे हुई।मौके पर पहुँचे परिजनों ने बताया सोमवार को दिलीप घर मे होली खेलने को कहकर घर से निकला था वह ज़ब शाम को घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई मंगलवार को गांव के पास मिहिलाल के गेहूं के खेत मे खोपड़ी तथा एक हाथ के अवशेष तथा मोबाइल व फ़टी पेंट श्यामाचरण के गन्ने के खेत मे मिलने की सूचना मिली तब मौके पर जाकर उसकी पहचान की गई। मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने शब मिलने की सूचना उच्चाधिकारियो को दी।उधर ग्रामीण क्षेत्र मे लगातार हो रहे वाघ के हमलों से खाशे नराज दिखाई दिए जिसके चलते बन बिभाग की टीम मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जूटा सकी।मौके पर पहुँचे एसडीएम देवेंद्र कुमार, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ प्रतीक कुमार दहिया, राजस्व निरीक्षक मान सिंह के अलाबा अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स ने देर शाम तक ग्रामीणों को समझाने के बाद शब के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भिजवाय गए।