थाना समाधान दिवस में SDM ने सुनी शिकायते, दस में से एक का हुआ समाधान।

IMG 20170520 120124
न्यूरिया:-थाना न्यूरिया में लगे थाना समाधान दिबस में आधा दर्जन से अधिक शिकायते आई सभी की सभी शिकायते जमीनी बिबाद से सम्बंधित रही इस दौरान एसडीएम सदर ने थाना समाधान दिबस में पहुचकर शिकायतों को सुना।

थाना न्यूरिया परिसर में लगे माह के तीसरे शनिबार को लगे थाना समाधान दिबस में पहले की तुलना में अधिक फरियादियो ने पहुचकर अपनी समस्सयाओ के समाधान के लिये प्राथना पत्र दिये इस दौरान एसडीएम सदर जेपी चौहान सुबह 10 बजे से थाना समाधान में आई शिकायतों के समाधान के लिये थाना समाधान दिबस में पहुचे और अंत तक मौजूद रहे।IMG 20170520 162109दोपहर 2 बजे तक चले समाधान दिबस में कुल मिलाकर 10 शिकायते आई जिनमे से 1 शिकायत का समाधान हुआ जो कस्बे के असगर हुसैन ने दी थी जिसमे जमीनी बिबाद था जिसका राजस्ब और पुलिस की टीम ने समाधान कर दिया इसके अलाबा आई 9 अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिये सम्बंधित हल्के के लेखपालों को शौप दिया गया है जिनमे बिथरा की गायत्री देवी पत्नी संतोष कुमार का कस्बे के बसीम पुत्र सलीम से जमीनी बिबाद भी शामिल था इनके अलाबा मानपुर के राम स्वरूप का जमीनी बिबाद पंडरी के बच्चन सिंह का चकरोड को लेकर बिबाद, जटपुरा के लीलाधर का रास्ते के सम्बन्ध में बिबाद सामिल रहा।इस मौके पर एसडीएम सदर जेपी चौहान के अलाबा नगर पंचायत ईओ नरसिंह राणा मंझोला चौकी इंचार्ज एसके तोमर, धनकुना चौकी इंचार्ज बिनोद सेंगर, कस्बा इंचार्ज सत्यपाल सिंह, एसआई राम निबास के अलाबा लेखपाल रमेश तिबारी, केके देबल, सोमपाल राणा,उमेश सक्सेना, इमामुद्दीन आदि मौजूद रहे।