इस मस्जिद में एक साथ 8 लाख 98 हजार नमाजी एक साथ पढ़ते हैं नमाज, 50 हजार CCTV कैमरों से होती है निगरानी।

IMG 20170608 164122मस्जिदे नबवी 82000 (Sq) मीटर में बनी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक है, जिसकी लागत 6 लाख 50000 करोड़ की है, जिसमे 2014 पिलर है एक साथ 8 लाख 98000 लोग नमाज़ पढ़ सकते है! इस मस्जिद में हर वक़्त दुनिया से आए तकरीबन 3 लाख लोग मौजूद रहते है यहां पानी पीने के लिए रोज़ तकरीबन 20 लाख डिस्पोजल ग्लास का इस्तेमाल होता है मस्जिद की सफाई के लिए 1800 कर्मचारी तैनात है जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे सफाई करते है तकरीबन 50000 CCTV कैमरा लगा हुआ है! जिसकी निगरानी 1 लाख लोग करते है!

टॉयलेट की बात की जाए तो तीन मंज़िल नीचे तक तकरीबन 1 लाख लोग एक वक्त में गुसलखाने और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते है जो दिन में तीन बार साफ होता है पार्किंग में एक वक्त में 2 लाख गाड़िया खड़ी की जा सकती है जो कि तीन मंज़िल ज़मीन के अंदर तक है यहां दुनिया का सबसे बड़ा छाता लगा है जो धूप में खुलता और शाम को बंद हो जाता है AC की बात की जाए तो अनगिनत AC लगे है मस्जिद में जो मस्जिद के हर कोने को ठंडा रखते है!