चाचा के साथ गन्ने के खेत पर गए भतीजे पर बाघ का हमला, किया जख्मी।

0
237

न्यूरिया।पंडरी के बाद वाघ एक बार फिर हुआ हमलावर, इस वार वाघ ने हरकिशनापुर मे गन्ने के खेत पर गए बालक को हमला कर लहुलुहान कर दिया।हमले मे पंडरी गांव के नोखे लाल का 14 बर्षीय इकलौता पुत्र अमर सिंह सुबह अपने चाचा ध्यान सिंह के साथ निर्भीकार सिंह के गन्ने के खेत पर गन्ना छीलने के लिए गया था तभी गन्ने के खेत मे पहले से घात लगाए बैठे वाघ ने अमर सिंह पर हमला कर दिया हमले मे जख्मी हालत मे घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना न्यूरिया क्षेत्र के हरकिशनापुर गांव मे गुरुवार सुबह 9 बजे हुई हमले के समय गन्ने के खेत पर गन्ना छील रहे शंकर, हरिपाल व प्रेम पाल ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया शोर सुन वाघ अमर सिंह को जख्मी हालत मे छोड़कर फिर गन्ने के खेत मे चला गया।ग्रामीणों ने बताया बाघ अभी इसी गन्ने के खेत मे छिपा बैठा है। सूचना पर पहुँचे बन बिभागीय कर्मियों ने गन्ने के खेत के पास जाल लगवा दिया है ताकि बाघ आबादी की तरफ नहीं जा सके। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह , सीओ प्रतीक कुमार, समाजिक वानिकी एसडीओ अंजनी कुमार, पियूस मोहन श्रीवास्तव, शेर सिंह, महोब रेंजर शहेन्द्र यादव के अलाबा कार्यवाहक थानाध्यक्ष नीरज तोमर एसआई हनुमान यादव हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र पटेल के अलाबा पुलिस व बन बिभागीय कर्मी पहुंच गए है।