मोदी ने इस महिला को रातों रात अमेरिका से बुलाया

0
456

20171120174928

हम बताते हैं आपको कि ये महिला कौन है, इस महिला का नाम करुणा गोपाल है। ये मोदी सरकार की 100 स्मार्ट सिटी की योजना की मुख्य सलाहकार है और भारत में होने वाले इस कार्य के विस्तार के लिये प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें आमंत्रित किया।

करुणा की कामयाबियों के पीछे उनके संघर्ष की तारीफ़ करनी होगी क्यों कि जब वो 14 वर्ष की थी तब उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मरा हुआ बता दिया था लेकिन वो अचानक जिन्दा हो उठी और उसके बाद उन्होंने अपनी पढाई पे ध्यान दिया फिर बाद में वह NIIT में पढ़ाने लगी उसके बाद वे सॉफ्टवेर इंजिनियर बन गई और बाद में उन्होंने वर्ष 1991 में गोपाल कृष्ण के साथ उन्होंने शादी कर

शादी के एक साल बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया उसका नाम विक्रम रखा लेकिन जब वो 2 साल का हुआ तो करुणा समझ गई कि विक्रम को कुछ बीमारी है डॉक्टर से जाँच करने के बाद पता चला कि विक्रम को ऑटिज्म की बीमारी है उस के बाद करुणा का पूरा जैसे जीवन ही बदल गया फिर उन्होंने काम पर ध्यान देना कम कर दिया और जब रात में विक्रम सो जाता तब वह काम करती थी

इसके बाद अरुणा को पता चला कि ऐसे बच्चे बहुत अच्छे आर्टिस्ट होते है और उसके बाद विक्रम की मनपसंदी को समझकर उसे पेंटिंग के कार्य में आगे बढाया और उसका पूरा सहयोग किया जिसकी वजह से विक्रम आज बहुत अच्छे पेंटर बन गये है और वर्ष 1990 से उन्होंने एक सलाहकर के रूप में काम करना स्टार्ट कर दिया क्यों कि उस समय उनके साथ एक टीम थी उसके बाद सिंगापुर, अमेरिका जैसे देशों से स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव उनके पास आये और फिर वह उनपे काम करने लगीं।

अपने इस काम की वजह से वो वैंकया नायडू के संपर्क में आई और विदेशों में इनके काम को देखकर भारत में भी उन्हें इसका प्रस्ताव मिला और उन्होंने ही देश की स्मार्ट सिटी का प्लान तैयार किया हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इस मिशन के ओपनिंग पे उन्हें इनवाईट किया था और करुणा मसूरी की आईएएस अकादमी में पढ़ाती भी है।