न्यूरिया में पॉलिथीन जब्तीकरण को लेकर चला अभियान,दो दुकानों से बसूला जुर्माना।

0
330

न्यूरिया।पालीथिन मुक्त करने के कोर्ट के आदेश के बाद शासन स्तर से भी अभियान चलाकर प्लास्टिक व सिंगल यूज पॉलिथीन के जब्तीकरण का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को न्यूरिया नगर पंचायत ईओ के नेतृत्व में पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया गया। नगर पंचायत न्यूरिया के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार वागी ने नगर में सिंगल यूज पॉलिथीन व प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रभावी रोक के लिए कई दुकानों पर जांच की और लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान दो दुकानों से दो किलो पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही 1000 की वसूली भी की गई।

ईओ अजीत कुमार वागी ने न्यूरिया स्टेशन रोड से लेकर मुख्य चौराहा व सवजी वाजार में पहुचकर कई दुकानों में पालिथीन की जांच की।इस दौरान दो किराना की दुकानों से दो किलो पन्नी जब्त कर पांच पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया साथ ही दुकानदारो से पॉलिथीन का प्रयोग न करने की अपील की इस दौरान नगर पंचायत ईओ अजीत कुमार वागी ने नगर में भृमण कर ग्राहकों से भी पॉलिथीन का प्रयोग नही करने की अपील की ईओ ने बताया कई दुकानें चैक की गई दो दुकान से एक एक किलो पॉलिथीन जब्त की गई हिदायत के तौर पर पांच पांच सौ रुपये का जुर्माना बसूला गया। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के छोटे बाबू मो यासीन के अलाबा सफाई नायक ओम प्रकाश व राजीव कुमार साथ मे रहे।