यूपी के सीएम योगी आज बरेली में, लेंगे रुहेलखंड में कानून ब्यबस्था का जायजा।

IMG 20170512 152044 1
बरेली▶उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बरेली का दौरा करेंगे।बतौर मुख्यमंत्री यह उनका बरेली में पहला दौरा है।मुख्यमंत्री दोपहर करीब 3 बजे मृदाबाद से विशेष विमान में सबार होकर बरेली पहुंचेंगे।इसके बाद विकास भवन सभागार में मंडलीय कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।सीएम के दौरे को कामयाब बनाने के लिए मंडल के तीन कैबिनेट मंत्री बरेली पहुंच गए।सीएम के दौरे को लेकर शनिवार को ही तैयारियां जोरशोर के साथ सुरु कर दी गई थी अधिकारियों ने मलिन बस्तियों से लेकर अस्पताल, सर्किट हाउस और विकास भवन का जायजा लिया। साथ ही पूरे शहर को चमका दिया। सीएम की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती गई है। त्रिशूल से लेकर सर्किट हाउस तक सीएम के रूट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। शनिवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बरेली पहुंचकर कमिश्नर, डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। योगी भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6:50 बजे विशेष विमान से लखनऊ को रवाना हो जाएंगे।