चार सौ ग्राम अबैध चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल।

0
377

BeautyPlus 20170820215609 save
पीलीभीत:-पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मादक पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना न्यूरिया की पुलिस ने नशेड़ियों के साथ तस्करो पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है इसी कड़ी में न्यूरिया पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो अलग अलग स्थानों से चार सौ ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।

न्यूरिया पुलिस की मुस्तैदी के चलते रबिबार को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मझोला के ड्यूमिडाम और न्यूरिया में न्यूरिया कालोनी रेलबे क्रासिंग से एक एक आरोपी को चरस के साथ पकड़ लिया।पुलिस को पहली सफलता दोपहर 2 बजे उस बक्त हाथ लगी जब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्बाल को मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसएसआई बिनोद पाल सिंह सेंगर ने न्यूरिया कालोनी रेलबे क्रासिंग के पास से गुजर रहे थाना ऊधमसिंह उत्तराखण्ड के गांव हरगुलिया निबासी गोबिंद सिंह पुत्र जीत सिंह को पकडा।पकड़े जाने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई तलाशी में आरोपी के पास 250 ग्राम अबैध चरस बरामद हुई।चरस बरामद होने के बाद पुलिस पकड़े गए आरोपी को थाने लेकर आई उसके तीन घण्टे बाद पुलिस को दूसरी सफलता हाथ लगी इस दौरान थाना क्षेत्र की मझोला चौकी क्षेत्र में चरस बेचने की सूचना इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्बाल को मिली सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज नरेश चन्द्र ने मय फ़ोर्स मुखबिर की बताई सूचना के आधार पर सायं 5 बजे मझोला ड्यूमिडाम रोड से गुलड़िया भिंडारा के रफीक अहमद पुत्र रईस अहमद को पकड़ लिया पकड़े गए आरोपी की तलाशी में 150 ग्राम चरस के अलाबा एक इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी के बिरुद्ध कार्यबाही करते हुए जेल भेज दिया।