आगामी त्यौहार बकरीद व सावन को लेकर एसडीएम सदर ने थाना न्यूरिया में की बैठक।

0
1137

न्यूरिया:आगामी त्योहार बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर थाना न्यूरिया में एसडीएम सदर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्यौहार गाइडलाइन के अनुसार मनाएं जाने की अपील की गई एसडीएम सदर अविनाश चन्द्र मौर्य ने बताया धार्मिक स्थल के अंदर जाने की एक साथ पांच लोगों की ही अनुमति रहेगी, ईदगाह में अभी नमाज पढ़ने की अनुमति नही मिलेगी इसी तरह कावड़ यात्रा को लेकर गाइडलाइन के पालन की बात कही

इस दौरान मदरसा गुलशने फातिमा के प्रिंसिपल रईसुद्दीन नूरी ने पीस कमेटी की बैठक के दौरान पुलिस व प्रसाशन की यकीन दिलाते हुए कहा बकरीद के त्योहार पर सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और हर साल की तरह कुर्वानी बंद स्थान पर ही करने की बात कही इस मौके पर एसडीएम सदर ने नगर पंचायत ईओ बिजय कुमार सक्सेना से सफाई व्यवस्था को वेहतर रखने की बात कही इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी संभ्रांतों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कुर्वानी वंद जगह में करें और उसके मवाद को आबादी के वाहर गड्ढे में दफनाए जाने की बात कही इस दौरान न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल फय्यूम, ईओ बिजय सक्सेना, सभासद सरफुद्दीन नूरी, शौकत अली, रहीस अहमद, मौलाना रईसुद्दीन,मौलाना मो जफर, हाफिज शमशुल हक, मौलाना नफीस अहमद, हाफिज बकील अहमद, कारी अकील खां, लियाकत सलमानी, सलीम इदरीसी, कुलदीप सिंह, बाबू राम, हरद्वारी लाल आदि मौजूद रहे।