टनकपुर हाइवे पर थाना न्यूरिया पुलिस का सख्त पहरा, चैकिंग कर पुलिस ने 46 वाहनो का काटा चालान, 10 हजार रुपये का जमा हुआ सम्मन शुल्क।

0
349
Thana Neoria Checking

न्यूरिया:-जनपद पीलीभीत के थाना न्यूरिया की पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान टनकपुर हाइवे से निकलने बाले वाहनों पर कड़ा पहरा लगा दिया है पुलिस आने व जाने बाले पास लिए वाहनों की गहनता से पड़ताल करने के बाद ही आगे जाने दे रही है उधर कृषको के वाहनों पर भी पुलिस निगरानी बनाए हुए है।बिना पास के कोई वाहन निकलने नही दिया जा रहा है अगर ऐसा कोई वाहन टनकपुर हाइवे पर थाना न्यूरिया निकट पहुचता तो उस वाहन का चालान और कागजात ना दिखाने पर वाहन सीज कर दिया जा रहा है।शनिवार को न्यूरिया थाना पुलिस ने 46 वाहनों का चालान किया साथ ही 10 हजार रुपये के सम्मन शुल्क बसूला गया।इस बीच लॉक डाउन के उलंघन करने के कारण न्यूरिया थाने में महामारी अधिनियम के अंतर्गत तीन मुकदमे पंजिकृत किए गए उधर कस्बा इंचार्ज एसएसआई उत्तम कुमार ने टीम के साथ गस्त करते बक्त नौ झील तिराहे से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला को पकड़ लिया पूछताछ में महिला ने अपना नाम कृष्ण बती पत्नी गणेश निवासी ग्राम गुलड़िया बिथरा बताया पकड़ी महिला के विरुद्ध थाना न्यूरिया में मुकदमा पंजिकृत किया गया।यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक खीम सिंह जलाल ने दी साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया लॉक डाउन का उलंघन करने बालो को बक्सा नही जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी अनावश्यक व निना मास्क के कोई भी पकड़ा जाएगा उसके बिरुद महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत किया जाएगा।

Bahan checking 200448