पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला,खुद को फांसी लगाकर जान देनी की कोशिश की।

0
1234

Image 3612Pilibhit/Neoria 14/o6/2018-घरेलू विवाद के चलते पति ने पहले तो पत्नी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर सीओ सदर समेत न्यूरिया पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मेवातपुर निवासी मोहनलाल (28) का विवाह करीब 16 महीने पहले ही ग्राम रौतनिया निवासी ओम प्रकाश की बेटी आरती देवी से हुआ था।गुरुवार सुबह करीब छह बजे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पति ने पत्नी की डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान आरती के सिर में काफी गम्भीर चोट आ गई।चोट आने के बाद सर से काफी खून निकल जाने के कारण आरती की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद मोहनलाल ने भी उसी कमरे में खुद को फांसी लगाकर जान देने को कोशिश की। इस बीच पहुंचे परिवार के लोगों ने उसको बचा लिया।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना न्यूरिया के अलाबा आरती के परिजनों को दी।एकाएक आरती की मौत की खबर सुन परिबार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन बेटी की ससुराल पहुचे उधर सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर थाना न्यूरिया सुरेश कुमार सिंह तुरतं घटना स्थल पर मय फोर्स पहुच गए कुछ देर बाद सीओ सदर प्रवीण मलिक ने भी घटना स्थल पर पहुच कर जानकारी जुटाई तो उधर म्रतक आरती के परिजनों ने आरती के पति मोहल लाल एवं सास राम बेटी, ससुर राम दास, देवर प्रदीप और नन्द कमलेश के विरुद्ध थाना न्यूरिया में दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी इधर आनन फानन में मोहनलाल को जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी है। इंस्पेक्टर न्यूरिया सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के मायके पक्ष के लोग आ गए हैं।मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जा रही है।