निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज, हुआ पौने 4 सौ का स्बास्थ परीक्षण।

0
792

IMG 20170503 193754
न्यूरिया:-मेहरान-ए-हक चेयरेटिबल सोसाइटी के तत्वाधान में बुधबार को आयोजित एक दिवसये निशुल्क आँख एवं दन्त रोग चिकित्सा शिबिर मे 375 मरीजो ने अपनी अपनी जाँच करबा कर लाभ लिया।

निशुल्क चिकित्सा स्बास्थ शिबिर जनपद पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया में स्टेशन रोड खब्बापुर स्थित बिश्मिल्लाह लान में सुबह 11 बजे आयोजित हुआ जिसमें रुहेलखंड मेडिकल कालेज के दन्त और नेत्र रोग स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों के पैनल ने मरीजो का स्बास्थ परीक्षण कर उपचार प्रदान किया।
IMG 20170503 WA0115
नेत्र एवं दन्त रोग ग्रस्त मरीज सुबह से ही शिबिर में पहुचना सुरु हो गए थे जो निरन्तर दोपहर 2 बजे तक सिलसिला चलता रहा चिकित्सा शिबिर देर सायं तक चला जिसमे महिला मरीजो की अच्छी खासी संख्या रही चिकित्सा शिबिर में कुल 375 मरीजो का स्बास्थ परीक्षण किया गया जिसमें 250 मरीज आँख औऱ 125 मरीज दन्त रोग से ग्रस्त रहे सभी मरीजो की जाँच कर चिकित्सीय उपचार किया गया इनमें से 25 मरीजो को मोतियाबिंद होने पर रेफर भी किया गया जिनका रुहेलखंड मेडिकल कालेज में निशुल्क आप्रेशन किया जायेगा जिनको ले जाने,खाने का इंतजाम मुफ्त रहेगा। इसके अलाबा कैम्प में आये मरीजो को चिकित्सीय जाँच के साथ निशुल्क दवाईयां भी फ्री दी गई।
IMG 20170503 193702
यह चिकित्सा शिबिर में मरीजो की जाँच रुहेलखंड मेडिकल कालेज के नेत्र रोग बिशेषग डा मोहितसांम तौहीद, डा शकीबुद्दीन,डा प्रिया रस्तोगी के अलाबा दन्त रोग बिशेषग डा अली आमिर के साथ डा चंचल के नेतृत्व में की गई यह जानकारी चिकित्सा शिबिर का आयोजन करा रहे मौलाना अब्दुल हमीद नूरी ने दी।इस दौरान शकील नूरी, रियाजुद्दीन राजू, मुस्तफा रजा, डा इब्राहीम, मौलाना शाबान आदि का चिकित्सा शिबिर में सहयोग रहा।