न्यूरिया पुलिस ने एक कुंतल प्रतिबंधित जानबर का मास किया बरामद,एक नामजद समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत/न्यूरिया:-मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेस कुमार सिंह के निर्देश पर न्यूरिया पुलिस ने छापा मार कर रेलबे स्टेशन के निकट एक आम की बाघ से 105 किलो प्रतिबंधित मास एवं जानबर की खाल के अलाबा जानबर बध करने के औजार के साथ साथ एक बाइक और मोबाइल बरामद किया है पुलिस को देख कर जानबर वध कर रहे कसाई फरार हो गए पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई मंगलबार दोपहर करीब 12 बजे की गई इस इस छापा मार कार्रवाई के बाद पुलिस ने बरामद बाइक के आधार पर बिशाल अहमद समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच सुरु कर दी है पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से कस्बे में हड़कम्प मच गया है तीन दिन पहले भी पुलिस ने ख़बबापुर रेलबे फाटक के निकट एक तलाब के पास झाड़ियो से आधा दर्जन से अधिक प्रतिवन्धित जानवरो की खालें बरामद की थी थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेस कुमार ने बताया प्रतिवन्धित जानवरो का वध करने बालों को बक्सा नही जाएगा इसके लिए पुलिस को मुस्तैद किया गया है इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।