पीस कमेटी की बैठक में नई परमरा ना डालने कीअपील की गई.

0
397

BeautyPlus 20180610194858880 saveन्यूरिया:-आगामी त्यौहार ईदुल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रसासन ने उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की बैठक में तीन दर्जन से अधिक सम्भ्रांत ब्यक्ति सामिल हुए बैठक मे आगामी त्यौहार को सकुशल सम्प्पन कराए जाने के लिए उपस्थित सम्भ्रांत लोगो से सहयोग की अपील की गई।
रबिबार सायं 4 बजे थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम सदर सौरभ त्रिवेदी एवं एसडीएम अमरिया वन्दना त्रिवेदी के अलाबा सीओ सदर प्रवीण मलिक सामिल हुए और त्योहार रजिस्टर को देखने के बाद बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत लोगो से आगामी ईदुल फितर के त्योहार को सकुशल सम्पन्न करबाए जाने के लिए चर्चा की गई साथ ही सहयोग की अपील करते हुए नई परम्परा ना डालने की अपील की गई अपील करते हुए सीओ सदर प्रवीण मलिक ने कहा त्योहार के समय अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा ब्यबस्था में लगी रहेगी किसी भी घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ताकि बक्त रहते ही पुलिस मौके पर पहुचकर समस्या को हल कर सके स्वम कोई भी ब्यक्ति कानून हाथ मे ना ले इस दौरान थाना पभारी निरीक्षक सुरेस कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सम्भ्रांत लोगो का आभार प्रकट किया।इस दौरान न्यूरिया नगर पंचायत चेयरमैन माजदा बेगम के पति अब्दुल फय्युम,नगर पंचायत मंझोला के चैयरमैन मुन्ने खां, सभासद अब्दुल सत्तार, सरफुद्दीन, बंटी गुप्ता, मौलाना मो जफर, मौलाना नफीस अहमद समेत तीन दर्जन से अधिक सांंम्भ्रांत  ब्यक्ति सामिल हुए।