न्यूरिया में विजली बिभाग ने की मॉर्निंग रेड, किए एक सौ आठ घर चैक, सात पर विजली चोरी का मुकदमा दर्ज, मचा हड़कंप।

0
528
Neoria me bijli cheking

न्यूरिया:-साशन से निर्देश मिलने के बाद विजली विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है इसी कड़ी में सोमवार सुबह 4 बजे के बाद से कस्बा न्यूरिया में पुलिस फोर्स के साथ एसडीओ दीपक नेगी व न्यूरिया अवर अभियंता गौरव सागर के नेतृव मे बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए मॉर्निंग रेड के अंतर्गत छापामार विजली चैकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान मझोला व अमरिया के जेई भी साथ मे रहे अभियान सुबह आठ बजे तक चला इस दौरान साथ लोगो पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
मार्निग रेड अभियान की सुरुरात कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला भीतर गांव से की गई उसके बाद टीम ने मोहल्ला अब्दुल रहीम और मोहल्ला मो यार खां में छापामार चैकिंग की इस दौरान 108 घरो को चैक किया इस वीच बिजली विभाग ने सर्व प्रथम वीडियो ग्राफी कराई ताकि चैकिंग अभियान की खबर पाकर बिजली चोरी की नियत से कटिया डालकर विजली उपयोग कर रहे उपभोक्ता कटिया ना उतार सके।वीडियो ग्राफी के बाद टीम ने फिर एक एक करके कटिया पड़े घरो के कनेक्शन चैक किए।अनियमतायें मिलने पर सात लोगो के खिलाप बिजली चोरी की कार्रवाई की गई। इस तरह अचानक रात में बिजली चैकिंग की खबर मिलते ही कस्बे में हड़कम्प मच गया।सुबह होते होते बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे उसके बाद टीम वापस चली गई।एसडीओ दीपक नेगी ने बताया इस तरह बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान आगे भी चलेगा जो भी विजली चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा सोमवार को हुए छापामार अभियान के तहत सात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।मार्निग रेड चैकिंग अभियान के दौरान एसडीओ दीपक नेगी,जेई न्यूरिया गौरव सागर, गुलड़िया मझोला जेई दीपेश प्रताप सिंह, अमरिया जेई सुभम भारद्वाज, रवि कुमार, मुकेश शर्मा,सन्तोष साहनी,विपिन कुमार, लीलाधर, एसआई जगवीर सिंह फोर्स के साथ साथ मे रहे।

20200120 074051