चौवीस घण्टे के अंदर पकड़ा गया अजगर सांप, बन बिभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद।

0
670

पीलीभीत:-न्यूरिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टोंडरपुर के गांव मझगवां में मंगलवार की रात में अजगर सांप के दिखने से ग्रामीण सन्न रह गए।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम रात में ही गांव पहुच गई कुछ देर रुकने के बाद फिर दूसरे दिन पहुची वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को पकड कर पिंजरे में कैद कर लिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली।

मंगलवार की रात में खेत में काम कर रहे किसान को कव्रस्तान के पास झाड़ियों में अजगर सांप दिखाई दिया तो वह सन्न रह गया शोर मचाने पर गांव के इकट्ठा हो गए देखते देखते अजगर सांप के दिखने की सूचना गांव में फैल गई।सूचना पाकर लोग इकट्ठा हुए और दूर से सांप को देखते रहे तो किसी ने वीडियो बनाई उधर गांव के गुरविंदर सिंह सोनी ने बन बिभाग की टीम को झाड़ियों में अजगर सांप के होने की सूचना दी।सूचना मिलने के बाद बन बिभागिये कर्मी रात में ही मझगवां गांव पहुच गए इस बीच सांप कही और झाड़ियों में जाकर छिप गया कुछ देर झाड़ियों में तलासी करने के बाद वन विभाग की टीम वापस चली गई दूसरे दिन वुधवार की सुबह फिर ग्रामीणों को झाड़ियों में अजगर सांप दिखाई दिया तो फिर बन बिभाग की टीम को सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद फिर एक बार वन दरोगा राजेन्द्र कुमार टीम के साथ गांव पहुचे और रेस्क्यू चलाया करीब दो घण्टे की मसक्कत के बाद अजगर सांप पकडा गया तव जाकर ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली।वन विभाग की टीम पकड़े गए अजगर सांप को पिंजरे में कैद कर अपने साथ ले गई ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर छोडा जा सकेगा।उधर पिंजरे में कैद अजगर सांप को देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा हुए और करीब से अजगर सांप को देखा तो किसी ने वीडियो बनाई।गांव के ही गुरविंदर सिंह सोनी के माने तो उन्होंने पहले कभी इतना बड़ा सांप नही देखा।धान कटाई का सीजन चल रहा है अगर सांप पकड़ा नही जाता तो किसान खेतो पर जाने से कतराते उधर पहले से तेंदुए का खतरा बना हुआ है एक हफ्ते से तेंदुआ भी यही पर चहल कदमी करते देखा गया है।