टाइगर अटैक: पूर्व मंत्री हेमराज बर्मा 8 जुलाई को टाइगर रिजर्ब मुख्यालय पर 14 मांगो के साथ देंगे सांकेतिक धरना।

0
424

IMG 20170703 082554
पीलीभीत:-पीलीभीत टाइगर रिजर्व बनने के बाद से जंगल से सटे किसानों पर बाघ का आतंक धमने का नाम नही ले रहा है पिछले एक बर्ष में करीब 15 किसान बाघ के हमले में अपनी जान गबा चुके हैं।

इन सब घटनाओँ के बाद से अब तक दिखी बन बिभाग की संवेदनहीनता पर पूर्व राज्यमंत्री हेमराज बर्मा के नेतृत्व में 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बाघ के हमले में म्रतक किसानों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ परिबार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग समेत 14 मांगो के साथ सांकेतिक धरना दिया जायेगा।IMG 20170703 082627IMG 20170703 082652