श्रीलंका पर जीत हासिल कर सेमीफाइनल में गई पाक टीम पर लगा जुर्माना

0
695

IMG 20170613 095205
कार्डिफ▶चैंपियंस ट्रॉफी में एक तरफ पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट की वजह से टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी मैच रेफरीज के एलीट पैनल मेंबर क्रिस ब्रॉड ने पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लगाया है। आईसीसी नियम संहिता की धारा 2.5.1 में खिलाड़ियों पर स्लो ओवर रेट के लिए दंड का प्रावधान है। तय समय सीमा के अंदर ओवर पूरा नहीं करने पर खिलाड़ियों की मैच फीस में से 10 परसेंट जुर्माने के तौर पर काटा जाता है। वहीं कैप्टन से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना वसूला जाता है। पाकिस्तानी टीम के कैप्टन सरफराज अहमद को मैच फीस की 20 प्रतिशत राशि और बाकी खिलाड़ियों को 10 प्रतिशत राशि दंड के तौर पर देनी होगी। सरफराज ने दोष कबूल लिया है और जुर्माना देने की बात की स्वीकार कर ली है इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। अगर दूसरी बार भी पाकिस्तानी टीम सरफराज अहमद की कप्तानी में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाएगी तो कप्तान को एक मैच के लिए सस्पेंड किया जा सकता है।