बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य और आए पुलिस की गिरफ्त में, पांच बाइक भी बरामद।

0
911

बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य और आए पुलिस की गिरफ्त में, पांच बाइक भी बरामद।IMG 20180622 WA0075
पीलीभीत/न्यूरिया:-फर्जी कागजात तैयार कर चोरी की बाइक बेचने बाले गिरोह के दो और सदस्य पुलिस की सक्रियता के चलते पकड़े गए इन्हें न्यूरिया थाना क्षेत्र के रपटा पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पकड़ा गया जोकि पूर्ब में चोरी की बाइको के साथ पकड़े गए जुनैद ग्रुप के सदस्य है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट/सर्विलांस एवं थाना न्यूरिया पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर मुखबिर से मिली सुचना के बाद बडी सफलता मिली न्यूरिया थाना इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह मय फोर्स स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ शुक्रबार सुबह 7:40 बजे न्यूरिया थाना क्षेत्र के रपटा पुल के पास से बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफल रहे।पकड़ गए दोनो अभियुक्तो की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक भी बरामद की गई जिन्हें 28 से 30 हजार रुपये में फर्जी कागजात तैयार करके बेचने की प्लानिंग थी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तो ने अपने नाम मो शरिफ पुत्र अलीमुल्ला ग्राम अमीरनगर थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर एवं प्रदीप कुमार पुत्र रामाधीन ग्राम कुकहा थाना मैलानी जिला लखीमपुर बताए पकड़े गए दोनों बाहन चोर पूर्ब में जेल भेजे जा चुके वाहन चोर गुड्डू उर्फ अरशद खां पुत्र जहीर खां ग्राम मुझा थाना पूरनपुर पीलीभीत, जुनैद पुत्र शमशाद खा मोहल्ला मेला कानून गोयान रिछा देवरनिया जिला बरेली एवं मो फहीम पुत्र अजीजुर्रहमान मोहल्ला मेला कानून गोयान रिछा देवरनिया बरेली के साथी है तथा वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त है इनके पास से चोरी कर इकट्ठा की गई पांच बाइक के अलाबा फर्जी नम्बर प्लेट, फर्जी कागजात बरामद हुए है शुक्रबार दोपहर सीओ सिटी धर्म सिंह मार्शल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चोरी की घटना का खुलासा किया।इस मौके पर स्वाट/सर्विलांस एवं पुलिस टीम मौजूद रही।