वसंत पंचमी पर न्यूरिया नगर पंचायत कराएगी पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता, नए बोटर ले सकेंगे भाग।

0
615

न्यूरिया। जनपद पीलीभीत की जनता को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे हर प्रयास में जुटे हैं इसी कड़ी जनपद की नगर पंचायत ब नगर पालिकाओं में बसंत पंचमी पर के मौके पर पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता के आयोजन किया जा रहा है।
न्यूरिया नगर पंचायत के द्वारा 5 फरवरी को वसंंत पंचमी के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित केके इंटर कालेज में पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कराई जाएगी। पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता में 70 मतदाता भाग लेंगे सकेंगे प्रतियोगिता में नगर के 14 वार्डो से पांच पांच नए मतदाता बोटरो को सामिल किया गया है नगर पंचायत की ओर से नए मतदाताओं को पतंग उपलव्ध कराई जाएंगी, पतंगों पर मतदान के प्रति जागरूक करते हुए स्लोगन व सन्देश लिखे हुए होंगे अच्छी पतंग उड़ाने पर नए मतदाता पतंगवाज को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। नगर पंचायत की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है स्कूल के मैदान पर मतदान के लिए जागरूक करते हुए स्लोगन व कलाकृति भी बनाई जा रही है साथ ही नगर की जनता को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा ताकि मतदान दिवस 23 फरवरी को बिधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। यह जानकारी नगर पंचायत ईओ लेखराज भारती ने दी।

IMG 20220123 WA0014