17 साल में एक भी फ्लॉप नहीं, जानिए कौन सी थी आमिर खान की आखिरी पिटी हुई फिल्म

aef26b7cc3573872ccb04baf3a51c9f4
लखनऊ। आमिर खान की आखिरी फ्लॉप फिल्म कौन सी थी? नहीं याद? आया हम बताते हैं आमिर की लास्ट फ्लॉप फिल्म साल 2000 में आई फिल्म मेला थी। धर्मेश दर्शन की इस फिल्म में आमिर अपने भाई फैजल खान के साथ नजर आए थे।

फिल्म बॉक्स ऑफिस और क्रिटिकली दोनों ही रूप से बुरी तरह फ्लॉप थी। इसके बाद आमिर की 17 वर्षों में टोटल 12 फिल्में आईं जिनमें कुछ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, कुछ मेगा ब्लॉकबस्टर तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर औसत रहीं।
इस पर आमिर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहते हैं कि उन्होंने अपनी असफलता और गलतियों से काफी कुछ सीखा है। वह कहते हैं कि मुझे इंडस्ट्री में करीब 27 साल होने जा रहे हैं। मैंने एक्टिंग में शुरुआत काफी जल्दी की थी। इस लिहाज से मैं उस दौर से गुजरा हूं जिसमें मेरे लिए काफी सीखने वाला अनुभव रहा।
फिल्म मेला के बाद आमिर की लगान (2001), दिल चाहता है (2001), मंगल पांडे: द राइजिंग (2005), रंग दे बसंती (2006), फना (2006), तारे जमीन पर (2007), गजनी (2008), थ्री ईडियट्स (2009), तलाश (2012) धूम 3 (2013), पीके (2014) और पिछले साल दंगल रिलीज हुई। ये सभी ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट, हिट और औसत रही।
आमिर ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें न सिर्फ अपनी सफलता बल्कि असफलता का भी योगदान रहा है। आमिर इस समय अपनी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां के लिए माल्टा में है। इस फिल्म में वह अमिताभ के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।
वहीं आमिर की फिल्म दंगल चीन में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।