21 साल की भूमिका शर्मा ने जीती वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

0
1137

10 04 2016 08loc r14वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के फिटनेस, फिजिक और बॉडी बिल्डिंग इवेंट में विभिन्न देशों की करीब 50 महिला बॉडी बिल्डरों को पछाड़कर देहरादून की 21 साल की भूमिका शर्मा ने भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता है. पिछले तीन साल से बॉडी बिल्डिंग कर रही भूमिका इससे पहले मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं.bhumika 1
17-18 जून को वेनिस, इटली में हुए वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पुरुष और महिला फिटनेस, फिजिक और बॉडी बिल्डिंग इंवेट में भूमिका भारत से एकमात्र खिलाड़ी थी, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया है.bhumika 4 062717033918
इस खिताब को जीतने के बाद भूमिका ने साबित कर दिखाया कि बॉडी बिल्डिंग में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती हैं. भूमिका ने इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी में सबसे ज्यादा प्वाइंट बनाए, जिनमें इंडिविजुअल पोसिंग, बॉडी पोसिंग और फॉल शामिल थे.bhumika 3 062717033918
पिछले साल भी भूमिका ने मिस दिल्ली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और वहां भी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया के लिए जगह बनाई. पुणे में आयोजित मिस इंडिया में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीत भूमिका शर्मा ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए अपना टिकट पक्का किया.bhumika 2
भूमिका रोजाना जिम में करीब सात घंटे बिताती हैं. इसके अलावा भूमिका की मां हंसा मनराल शर्मा भी उन्हें बॉडी बिल्डिंग को लेकर सलाह देती हैं. हंसा भारतीय महिला वेटलिफ्टिंग की हेड कोच हैं. इस खिताब के जीतने के बाद अब भूमिका मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डिंग का खिताब जीतना चाहती है. भूमिका के कोच दिल्ली के भूपेंद्र शर्मा हैं.