कोतवाल ने थाने में पहुचे सपा नेता पर बरसाईं लाठियां,बीडियो वायरल होने पर कोतबाल सस्पैंड।

IMG 20170524 090906
बरेली/बदायूं▶पथराव और फायरिंग मामले में नामजद सपा नेता स्वाले चौधरी को थाने में पैरबी करने के दौरान कोतबाल ने हिरासत में लेकर अमानवीय यातनाएं दी थीं।इतना ही नही कोतबली के अंदर एक सिपाही ने सपा नेता को जकड़ लिया था और कोतवाली इंस्पेक्टर उस पर जमकर लाठियां बरसाते रहे थे।कोतवाली की इस कार गुजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया।एसएसपी ने थर्ड डिग्री देने के मामले में कोतवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बदायूं शहर में डग्गामारी की प्रतिस्पर्धा को लेकर रविवार देर शाम जलंधरी सराय इलाके में दो गुटों में जमकर फायरिंग और फायरिंग हुई थी। संघर्ष में कई लोग घायल हो गए थे।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। बवाल के मामले में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी सहित 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी।अगले दिन आरोपी सपा नेता स्वाले अपने पक्ष की पैरवी करने कोतवाली जा पहुंचे तो देखते ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि कोतवाली इंस्पेक्टर लोकेन्द्र पाल सिंह और सपा नेता की थाने में कहासुनी हुई थी। इसके बाद सपा नेता स्वाले चौधरी के साथ थाने में पुलिस ने क्या किया, इसकी पोल सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने खोली है। सिपाही ने पकड़ा, कोतवाली ने भांजी लाठी वायरल वीडियो में कोतवाली के ऑफिस में एक सिपाही से कोतवाल लोकेन्द्र सिंह ने स्वाले चौधरी को पकड़वा रखा है और फिर खुद डंडा लेकर उनकी जमकर पिटाई की। सपा नेता की चीख रहा है।कोतवाल जब सपा नेता को पीट रहे थे,तभी किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो की गूंज एसएसपी चन्द्रप्रकाश तक पहुंची तो तत्काल प्रभाव से कोतवाली इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।