यह थे भारत के ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध 5 गरीब क्रिकेट खिलाड़ी

0
465

यह थे कुछ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जो गरीब परिवार से निकले थे

5.पठान भाई

5a96bd0bdfbd7ac338bdf76a2acc01c8

Image: Google

यह दोनों भाई थे इरफ़ान पठान को गेंदबाजी ओर यूसुफ पठान को बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता था यह दोनों भाई बचपन मे मस्जिद में रहा करते थे जब कुछ समय बाद उन्हें एक कमरे का घर मिला था तो बहुत खुश हुए थे उनके पिता 250₹ महीने की नोकरी करते थे तथा मस्जिद में झाड़ू लगाया करते थे यह दोनों भाई जमीन पर सोया करते थे और क्रिकेट खलने के लिए जूते नही थे तो यह फटे पुराने जूतों को खरीद कर उन्हें सिलकर क्रिकेट खेलते थे

4.रविन्द्र जडेजा

7edb1ff42550265c33b9a8b48c12c01c

Image: Google

इनके पिता सेक्युरिटी गार्ड की नोकरी करते थे इनके पिता को घर चलाने में बहुत मुश्किल हुआ करती थी लेकिन इनकी माता इन्हे हमेशा सहारा देती थी जब 2005 में उनकी माता का देहांत हुआ था तब रविन्द्र बहुत टूट गए थे फिर उनकी बहिन उनका सहारा बनी और पार्ट टाइम जॉब करके उन्हें आगे बढ़ाया था और एक दिन जब रविन्द्र जडेजा का अंडर-19 टीम में चयन होकर वर्ल्डकप जीता था और वो उस टीम के उपकप्तान रहे थे और हर खिलाड़ी को 15 लाख रूपये मिले थे उसके बाद से रविन्द्र जडेजा के गरीबी के दिन खत्म हो गए थे

3.विनोद काम्बलीe167e0596f0cc62382478d45429f0b9c

Image: Google

काम्बली ने अपना बचपन मुबंई के चाल में बिताया था जहाँ वो एक कमरे मे 18 लोग रहते थे उनके पिता एक मेकेनिक थे जो 500₹महीने की कमाई किया करते थे उनके इतने बुरे दिन थे कि उन्होंने क्रिकेट बैट खरीदने के लिए चोरी की थी काम्बली की जिंदगी जब बदल गयी थी जब सचिन ओर काम्बली ने एक 600 रन की साझेदारी की थी उसके बाद से उन्हें 200₹ महीने के मिलने लग गए थे उन्होंने अपने जीवन मे बहुत संघर्ष किया था

2.मुनाफ पटेल

63494f5876fb0c7e271a3ba69a6f7be3

Image: Google

यह गुजरात के छोटे से गाँव से आये थे उनके पिता मजदूरी का कार्य किया करते थे और मुनाफ भी एक टाइल फेक्ट्री में काम करते थे मुनाफ अपने गाँव के सबसे तेज गेंदबाज थे लेकिन पैसे नही होने के कारण वो टेनिस की गेंद से खलते थे उनके पास जुते नही होने के कारण वो चप्पल से क्रिकेट खेलते थे उनकी गेंदबाजी देखकर गाँव एक आदमी ने उन्हें जूते भी दिलाये थे ओर पास के एक क्लब में दाखिला भी दिलवाया था और एक दिन उनका MRF अकेडमी में चयन हो गया था और डेनिस लोली के निर्देशन में ट्रेनिंग प्राप्त कर 2005 में उन्होंने टीम के लिये खेलना शुरू कर दिया था ओर 2011 में वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे

1.जहीर खान

471a3e28f0d56b4b111a3577dba7aefb

Image: Google

जहीर खान अपनी चाची के साथ एक अस्पताल मे एक छोटे कमरे में रहा करते थे वो बिना तकिये ओर एक चादर से दिन गुजार रहे थे उनके पास खाने के कोई व्यवस्था नही थी वह सुबह बिना खाये अभ्यास करने जाते थे पैसो की कमी के कारण खान ने एक ऑफिस में 5000₹ की नोकरी करने लगे थे और उसके बाद वो काम और अभ्यास दोनों साथ करते थे और एक दिन उन्होंने टीम इंडिया में 15 साल तक गेंदबाजी का संतुलन बनाये रखा था