सपा के पूर्व राज्यमंत्री लिए गए पुलिस हिरासत में, पार्टी कार्यालय जाने से रोका, बैठाया थाने में, तीन घण्टे वाद छोड़ा।

0
1483

न्यूरिया:-सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष व पूर्ब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सोमवार को सुबह समाजवादी किसान यात्रा निकालने की तैयारियों को पुलिस प्रशाशन ने विफल कर दिया सुबह होते ही जनपद पीलीभीत के सपा नेताओं को नजर बंद व हिरासत में लेने की कार्रवाई के साथ शहर के चौराहों पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया।सपा सरकार में रहे राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को उनके घर से छह अन्य कार्यकर्ताओ के साथ हिरासत में लिया गया।

20201207 115138 min 1

हेमराज वर्मा किसान यात्रा के सुभारम्भ के लिए पार्टी कार्यालय जाने के लिए घर से निकलने ही बाले थे अचानक एसडीएम अविनाश चन्द्र मौर्य सीओ उत्तम कुमार व न्यूरिया थाना प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह पुलिस फोर्स के साथ आ धमके पहले तो राज्यमंत्री हेमराज वर्मा से घर मे नजर वंद रहने को कहा इस पर राज्यमंत्री हेमराज वर्मा ने पार्टी कार्यालय जाने की बात कही कुछ देर नोक झोंक के बाद पुलिस ने राज्यमंत्री हेमराज वर्मा के अलावा व्लाक प्रमुख अरुण वर्मा, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, नन्हे लाल, कमाल अहमद, आतिफ मुख्तार और रवि रस्तोगी को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया उसके बाद दोपहर 2 बजे छोड़ दिया इस बीच सतर्कता बरतते हुए न्यूरिया थाने में पीएसी की एक गाड़ी व फ़ायरविग्रेट की गाड़ी मंगा ली गई।पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री ने सरकार पर किसानों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया, राज्यमंत्री ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर किसान यात्रा के जरिये जिलेभर में किसानों से मिलना था पुलिस प्रशाशन सरकार के दवाब में ऐसा करने से रोक रही है।