बरखेड़ा चेयरमैन से पचास लाख की फिरौती मांगने बाला निकला नाबालिक, किया गिरफ्तार।

0
1118

IMG 20170401 184334 1
पीलीभीत:- जनपद पीलीभीत की बरखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन जमील अहंमद से पचास लाख रुपयों की फिरौती का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जिसमे चेयरमैन जमील अहंमद से फोन करता ने 24 मार्च सायं 4:58 बजे फोन करके पचास लाख रुपयों की फिरौती मांगी थी फिरौती मांगने बाले फोनकर्ता ने चेयरमैन जमील अहंमद से कहा था पचास लाख रुपयों नही दिये तो जान से मार दिया जायेगा फोन करता ने फोन के दौरान यह भी कहा तुम्हारी बसे अजमेर शरीफ जा रही है लेकिन तुम बापस नही लौट पाओगे उसने यहां तक बताया उसने इस काम की दो लोगो को सुपारी भी दे दी है।इस तरह के फोन आने के बाद चेयरमैन जमील अहंमद ने बरखेड़ा थाने में जाकर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने फोनकर्ता के फोन नम्बर को सर्बिलान्स पर लगाकर जाँच शुरू कर दी जाँच के दौरान पुलिस को दो दिन पहले कुछ सफलता हाथ लगी थी पुलिस ने इस सम्बन्ध दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी पूछताछ के बाद पुलिस ने एक युबक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया और दूसरे युबक को छोड़ दिया।इस बात की जानकारी चेयरमैन पुत्र अकील अंसारी ने दी अकील ने बताया पुलिस ने दूसरे आरोपी को किस आधार पर छोड़ दिया यह बात समझ में नही आ रही है अकील के मुताबिक फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने नाबालिक को पकड़ कर जेल भेज दिया जबकि इतनी बड़ी साजिश रचने में एक अकेले का काम नही है पुलिस ने इस खेल के खिलाडी को ही पकड़कर छोड़ दिया जबकि उसका जेल जाना जरूरी था अब यह समझ में नही आ रहा है पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यबाही किसी के दबाब में फिर किसी लालच में की गई लगती है।जबकि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिये एक आदमी का काम नही है पापा के मोबाइल पर एक हफ्ता पहले पापा के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से इस तरह की काल आई थी काल करने बाले ने धमकी दे कर कहा था अगर पचास लाख रुपये नही दिए तो जान से मार दिया जायेगा फोनकरता ने यह भी बताया था उन्होंने इस काम की सुपारी भी दो लोगो को दे दी है इस तरह का फोन आने के बाद चेयरमैन जमील अहंमद का परिबार सकते में आ गया है।