शिबिर लगाकर बिजली बिभाग ने बसूले साढे पांच लाख, काटे 22 कनेक्शन।

0
294

BeautyPlus 20170410170743 save
न्यूरिया:- बिजली बकाया बिलों को वसूलने व बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत सोमबार को बिजली घर में शिविर लगाकर साढे 5 लाख रुपये की बसूली की गई तो दूसरी तरफ बिभागिये कर्मचारियों ने कस्बा सहित क्षेत्र के कई गांव में छापा मारकर 22 कनेक्शन काट दिये।अधिशासी अभियंता के निर्देश पर न्यूरिया बिजली घर में बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए शिविर लगाया गया शिविर में साढे 5 लाख रुपये की बकाया राशि वसूली गई।इसके अलाबा 22 घरो के कनेक्शन काटे गये बिजली बिभाग की इस तरह जारी कार्यबाही से हड़कमो मच गया है अधिकतर बकाया बिल उपभोक्ता शिबिर में पहुचकर अपने गलत बिलों का निस्तारण कर जमा कर रहे है बिजली के लगने बाले इन शिविरों में काफी भीड़ लग रही है।एसडीओ अतुल कुमार ने बताया बिजली विभाग उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक सोमबार को बिजली घर में शिविर का आयोजन कर रहा है।एसडीओ ने बताया शिविरों में उपभोक्ताओं की बिल संबंधी समस्याओं का भी बिभागीय अधिकारी मौके पर ही निस्तारण कर रहे है।एसडीओ ने कहा ऐसे बिधुत उपभोक्ता जिनके बिलों में गड़बड़ी है वह शिविर में पहुंचकर बिल का निस्तारण कर बकाया राशि जमा कर बिजली बिभाग की कार्यबाही से बच सकते है।अबर अभियन्ता मुकेश कुमार राय ने बताया सोमबार को लगे शिबिर में साढे 5 लाख रुपयों के बकाया बिलों की बसूली की गई इस दौरान बिजली चोरी और बकाया बिलों को जमा कराने के लिये दिनभर चले छापामार अभियान में 22 कनेक्शन काटे गये।इस मौके पर सर्वेश कुमार, राजू, रबि, संजय कुमार सहित एक दर्जन बिभागिये कर्मी मौजूद रहे।