अखिलेश की स्मार्ट फोन स्कीम पर योगी सरकार ने ले ही लिया फैसला।

0
950

IMG 20170419 153718नई दिल्ली:-योगी सरकार को आज यूपी की सत्ता में आए 1 महीना हो गया है और उन्होंने अब तक 30 ताबड़तोड़ फैसले भी लिए हैं। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी की पेंशन योजना को खारिज करने के बाद अब खबर आ रही है कि वे अखिलेश की सबसे करीबी स्मार्ट फोन योजना को खत्म कर रहे हैं।हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। 1.4 करोड़ लोगों ने इस स्कीम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें सबसे ज्यादा युवा हैं। इस योजना के तहत हर किसी को मुफ्त में फोन मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव सरण ने बताया है कि ये स्कीम खत्म की जा रही है और पंजीकरण बंद हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन बंद कर दिया गया है।

सूत्र बता रहे हैं कि सरकार नहीं चाहती है कि ये योजना आगे भी जारी रहे। हालांकि इसके पीछे कोई ठोस कारण देने से बच रही है। साल 2016 के अक्टूबर में अखिलेश सरकार ने इस योजना को ये कहते हुए हरी झंडी दी थी कि ये योजना डिजिटल इंडिया की ओर एक अच्छा कदम है।