न्यूरिया में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, चला नगर में सफाई अभियान।

0
414

न्यूरिया।न्यूरिया क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर झंडा फहराया गया नगर पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक दया सागर ने झंडारोहण कर वीर बलिदानियों को याद किया साथ ही ईओ अजीत कुमार वागी ने इस मौके पर स्वच्छता अभियान चलाकर नगर के प्रमुख मार्गों के साथ साथ वस स्टैंड से कस्वे को जाने बाले रास्ते पर बने गेट की साफ सफाई कराई गई। थाना न्यूरिया में थाना अध्यक्ष रोहित कुमार ने झंडारोहण किया इसके अलाबा राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मो साउद अंसारी ने, मदर जुवेदा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य इरफान खां ने, एके इंटर कालेज में प्रवंधक रिजवान खां ने, जामिया शम्स एकेडमी में प्रवंधक शमशुल कमर ने, जामिया किड्स प्लेनेट स्कूल में प्रवंधक मो नदीम ने तो न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पंडरी में कौशल्या देवी विद्या मंदिर में प्रवंधक डॉ मकरन्द सिंह ने, बाल बिकाश बिद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने झंडारोहण किया।

एवं बाल बिकाश बिद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि क्षेत्रीय विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द मौजूद रहे और कार्यक्रम में सर्वश्रेस्ठ प्रस्तुति पेश करने बाले छात्रों को पुरस्कृत किया।इस मौके पर प्रवंधक राकेश सिंह के साथ कार्तिक मंडल , अमित कुमार , पूजा कश्यप , हेमा देवी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।