थाने में पर्ची सिस्टम लागू , पहले दिन एक तो दूसरे दिन आई एक दर्जन से अधिक शिकायते।

0
721

IMG 20170513 184415
न्यूरिया:- थाना न्यूरिया में फरियादियों की शिकायत सुनने के लिये नियुक्त किये गये जन शिकायत अधिकारियो ने अपना काम सभाल लिया है जिसकी शुक्रबार को पुलिस अधीक्षक डा देब रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिधिबत सुरुआत कर दी थी।

जिसके तहत थाना न्युरिया में पहले दिन केबल एक प्राथना पत्र जन शिकायत अधिकारियो को मिला था तो दूसरे दिन शनिबार को 14 शिकायते जन शिकायत अधिकारियो को मिली जिनके निस्तारण के लिये सम्बन्धित हल्के के इंचार्जो को शिकायतो के समाधान के लिये सौप दिया गया जिसमें से दो शिकायतों पर मुकदमा लिखा गया तो दो में एनसीआर लिखी गई जबकि कुछ पर 151 की कार्यबाही भी की गई।
थाना न्यूरिया में जन शिकायत सुनने के लिये सुबह से बैठे अबनिस और संगीत रानी ने थाने पहुचे सभी शिकायत कर्ताओ को बखूबी सुना उसके बाद उनकी शिकायत पंजिकर्त कर पीली पर्ची सौपी पीली पर्ची मिलने के बाद शिकायत कर्ताओ की शिकायत पर पुलिस को तीन दिन के अंदर निस्तारण करना होगा।IMG 20170513 184318
अगर ऐसी दशा मे शिकायत कर्ता के सम्बन्धित हल्का इंचार्ज शिकायत का कोई निस्तारण नही कर पाते है या शिकायत के निस्तारण से सन्तुष्ट नही होता है तब उस दसा में शिकायतकर्ता अपने क्षेत्राधिकारी के पास जाकर थाने से मिली पीली पर्ची दिखाकर अपनी शिकायत कर सकता है उसे क्षेत्राधिकारी के यहां शिकायत पंजिकर्त कराने के बाद हरी पर्ची मिलेगी हरी पर्ची मिलने के बाद शिकायतकर्ता को शिकायत का निस्तारण तीन दिन के अंदर करना होगा अगर यहाँ पर भी शिकायत कर्ता की शिकायत का निस्तारण तीन दिन में नही होता है या शिकायतकर्ता सन्तुष्ट नही होता है तब ऐसी दशा में शिकायत कर्ता पीली और हरी पर्ची लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक से अपनी शिकायत कर सकता है यहां भी शिकायत कर्ता को सफेद पर्ची मिलेगी।