प्रधानमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, इन्हें दिए जाएंगे दो-दो लाख रुपये।

IMG 20170605 162153
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है जिससे कुछ पीड़ित लोगों के परिवारों को थोड़ी राहत मिल जाएगी. बता दें कि बरेली में बस और ट्रक की टक्कर में 15 अन्य यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए थे जबकि इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी. जिस पर पीएम ने गहरा शोक व्यक्त किया था. साथ ही आर्थिक मदद देने के ऐलान भी किया है.

उन्होंने कहा है कि पीड़ितों के परिवार को दो-दो लाख रूपए और घायलों 50,000 रूपए दिया जाएगा. उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए यह कहा, “उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ बस हादसा दिल-दहलाने वाला है. मैं मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.” पीएमओ के मुताबिक यह अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुमोदित की गई है मालूम हो कि नेशनल हाईवे 24 पर रोडवेज की एक बस और ट्रक आपस में टकरा गये. जिसके कारन बस में आग लग गई. आग की लपटे इतनी भायाभह थी कि 22 यात्री उसी में जल कर राख हो गए. जबकि कई लोग घायल हो गए